नई दिल्ली: इस समय देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। ठंडक पाने के लिए एयर कंडीशनर और पंखों का उपयोग बढ़ने से बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों के घरों में रखें खाने पीने के सामान पर भी गर्मी का प्रभाव पड़ रहा है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां भीषण गर्मी के चलते मां के भेजे बेसन के लड्डू भी पिघलकर हलवा बन गए।
भारत में गर्मी की स्थिति वास्तव में चिंताजनक होती जा रही है। पूरे देश के कई क्षेत्रों में तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के खाने पीने का सामान भी खराब हो जाता है। एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये दिखाया कि भीषण गर्मी के कारण उसके लड्डू पिघलकर हलवा बन गए। दरअसल पेशे से होमियोपैथिक डॉक्टर भूमिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने @thisisbhumika अकाउंट से बेसन के लड्डू के डिब्बे का एक फोटो शेयर किया है। उनका कहना है कि उनकी मां ने बेसन के लड्डू का यह डिब्बा भेजा था। जो दिल्ली की भीषण गर्मी की चपेट में आ गया। लड्डू में डाली गई चीनी पिघल गई और डिब्बे में रखा लड्डू हलवे में बदल गया।
लोगों का हाल इन दिनों दिल्ली के तापमान ने बेहाल कर रखा है। इसके चलते लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। डॉक्टर भूमिका ने 19 जून को इस पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट में उनहोंने लिखा था कि ‘दिल्ली की गर्मी में आपका स्वागत है डियर बेसन के लड्डू..।’ इस पोस्ट को अभी तक 5 लाख 94 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके अलावा इस पोस्ट को 11 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। इतना ही नहीं लोग इस वायरल पोस्ट पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस बात से यह मालूम चलता है कि यह पोस्ट इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्ट पर एक यूजर का कहना है कि क्या सच में यह लड्डू ही थे। इसके अलावा एक अन्य यूजर का कहना है कि बेसन का लड्डू खुद को बेसन का हलवा बता रहा है।
Also Read…
OYO में प्रेमी-प्रेमिका ने लिया कमरा, रात भी गुजारी, फिर हुआ असल कारनामा…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…