Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: स्कूल में फेल होने पर बच्चा हुआ इतना खुश, बताई ऐसी वजह की वायरल हो गया वीडियो

VIDEO: स्कूल में फेल होने पर बच्चा हुआ इतना खुश, बताई ऐसी वजह की वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में बच्चा कहता है कि वो अपने स्कूल में फेल हो गया और वह इस बात को इतना खुश होकर बताता है जैसे उसे फैल होने पर कोई पुरस्कार मिलने वाला हो। इसका कारण जब उसने बताया तो हर किसी की हंसी छूट गई।

Advertisement
child was so happy after failing
  • December 9, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में बच्चा कहता है कि वो अपने स्कूल में फेल हो गया और वह इस बात को इतना खुश होकर बताता है जैसे उसे फैल होने पर कोई पुरस्कार मिलने वाला हो। इसका कारण जब उसने बताया तो हर किसी की हंसी छूट गई।

फेल होने की बताई ये वजह

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बच्चे को अपने फेल होने की इतनी खुशी हो रही है। वीडियो में बच्चा कहता है कि-टेंशन वाली बात यह है कि मिड-टर्म वाले पेपर में मैं फेल हो गया यार और मेरे साथ लुलेन भी फेल हो गया है…यार क्या करें। इसके बाद वह आगे कहता है कि-पहले तो मुझे टेंशन था यार, लेकिन अब ये टेंशन कम हो गया है, आपको पता है क्यों कम हो गया है…ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों भी फेल हो गए और इससे मेरा टेंशन एकदम खत्म हो गया है। ये वीडियो कहां का है इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है, परंतु सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो @harshch20442964 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को 1.65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं कई लोग इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-इस बच्चे ने कहा तो सही है कि अगर दोस्त साथ में फेल हो जाए तो दुख एकदम खत्म हो जाता है। वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-हम फेल हुए तो दुख होता है पर हमारे साथ और फेल हो तो दिल को सुकून मिलता है। इसके अलावा कई और यूजर भी वीडियो पर कमेंट करके अपनी बात रख रहे हैं। ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read…

सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने उठाया ऐसा कदम, शिंदे से लेकर उद्धव तक रह गए दंग

कब है प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के उपाय

Advertisement