Video: तौबा-तौबा गाने पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर मची सनसनी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज कल विक्की कौशल की आने वाली फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के इस गाने को हुक स्टेप को कॉपी किया है। इसमें से ही एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा विक्की कौशल के तौबा-तौबा गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे ने इतने परफेक्ट तरीके से डांस का एक-एक स्टेप किया है कि लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

बच्चे ने दी विक्की कौशल को टक्कर

सोशल मीडिया पर बच्चे के इस दमदार डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे ने अपने परफेक्ट डांस मूव्स से विक्की कौशल भी टक्कर दे दी है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जिसने लूज पैंट, काली शर्ट और स्टाइलिश येलो चश्मा पहना हुआ है। देखते ही देखते बच्चा विक्की कौशल के तौबा-तौबा गाने पर इतना शानदार डांस करता है और अपने एक-एक स्टेप इतना परफेक्ट तरीके से करता है कि लोगों ने उसकी लुक्स,एनर्जी, और वाइव को देखकर उसकी तुलना विक्की कौशल से कर दी। लोगों का मानना है कि बच्चा अपने डांस से विक्की कौशल को भी मात दे रहा है।

वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

जानकारी के मुताबिक इस वीडियो पर अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वायरल वीडियो को देख कर लोग बच्चे को फ्यूचर स्टार बता रहे हैं। वायरल होते ही वीडियो पर 1.4 मिलियन यूजर्स ने लाइक किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो के 1 लाख लोग दूसरे यूजर्स के साथ साझा कर चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि शानदार!-आखिरकार विक्की कौशल के वाइव को कोई तो है जो पूरी तरह मैच कर रहा है। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि ये बच्चा इस ट्रेंड का विनर बन गया है। आपको बता दें कि तृप्ति डिमरी, एमी विर्क, और विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज देश भर के सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mudduraja Anoop Pd (@mudduraja_anoop_dkd)

Also Read…

राजस्थान में लोगों के लिए मुसीबत बना मानसून, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

Tags

child dancedcreated a sensationinkhabaron the internetsong Tauba-TaubaToday NewsVIDEO
विज्ञापन