नई दिल्ली: बकरीद को आने में केवल एक ही दिन का समय बाकी है ऐसे में कई मुस्लिम परिवारों में कुर्बानी के लिए बकरे, भैंस आदि को लाना भी शुरू हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुर्बानी के लिए लाया गया भैंसा दौड़ता नज़र आ […]
नई दिल्ली: बकरीद को आने में केवल एक ही दिन का समय बाकी है ऐसे में कई मुस्लिम परिवारों में कुर्बानी के लिए बकरे, भैंस आदि को लाना भी शुरू हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुर्बानी के लिए लाया गया भैंसा दौड़ता नज़र आ रहा है. वीडियो में भैंसे को बाजार में दौड़ते हुए देखा जा सकता है जिसे पकड़ने के लिए कई लोग भाग भी रहे हैं लेकिन इन सभी रौंदते हुए भैंसा भाग निकलता है.
वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है जिसमें बकरीद के लिए लाए गए भैंसे ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है जो थाना मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में पत्थर चौक का है. यहां सोमवार को कुर्बानी के लिए एक भैंसे को लाया गया था ताकि ईद के दिन उसकी कुर्बानी दी जा सके. हालांकि जैसे ही भैंसे को ट्रक से उतारा गया वैसे ही उसने तेजी से छलांग लगा दी. वह भीड़ को रौंदते हुए बाहर की तरफ भागने लगा जहां बाजार में उसने काफी अफरा-तफरी भी मचा दी.
इसके बाद आस-पास के लोगों ने पशु को घेर लिया और उसे काबू में कर लिया लेकिन इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. जब ये पूरी घटना घटी तब बाजार पर लोगों की भीड़ जमा थी. इस बीच बेकाबू भैंसे ने गली में बनी एक दुकान का काउंटर भी तोड़ दिया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग ऊंचाई से इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर रहे हैं.
स्लामिक मान्यता के मुताबिक, बताया जाता है कि हजरत इब्राहिम ने अपने सपने में देखा था कि वे अपने सबसे प्रिय बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस सपने को अल्लाह का संदेश मानकर अपने 10 वर्ष के बेटे को कुर्बान करने का निर्णय लिया. उस दौरान अल्लाह ने उनको बेटे की जगह एक जानवर की कुर्बानी देने का संदेश दिया था. तब उन्होंने बेटे के बदले सबसे प्रिय बकरे को अल्लाह की राह पर कुर्बान कर दिया. तब से ही बकरीद पर कुर्बानी देने की परंपरा जारी है.