Video: Thar ड्राइवर हीरो, पहनी थी सीट बेल्ट फिर भी कटा चालान! Video: Thar driver hero, wore seat belt yet challan issued!
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. वीडियो में एक थार ड्राइवर सीट बेल्ट लगाए नजर आ रहा है लेकिन दूसरी गलती के लिए उसका चालान काट दिया गया. हालांकि उन्होंने खुद को बचाने के लिए सीट बेल्ट लगा रखी थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका चालान किस बात के लिए काटा जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो को एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सामने से एक थार आ रही है. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे हाथ दिखाकर रोकता है. इस दौरान पुलिसकर्मी कहता है, ‘थार चालक सीट बेल्ट लगाते हैं या नहीं? थार वाले बहुत बदनाम हैं. इसके बाद जब कार रुकती है तो देखा जाता है कि ड्राइवर और उसका दोस्त दोनों ने सीट बेल्ट लगा रखी है. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उससे कार का शीशा ऊपर करने को कहता है. शीशा उठाते ही साफ हो जाता है कि उस पर ब्लैक फिल्म लगी है, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। जब ड्राइवर मना करता है तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कहता है, ‘हां, अब चालान कटना चाहिए.’
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर besties_foreverr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई, कुछ भी करोगे, चालान कटेगा. एक यूजर ने लिखा- 30% टिंट की अनुमति है दोस्तों। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Also read…
Video: चाहे जान चली जाए लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए, चलती बाइक पर प्रैक्टिस करती लड़की