Advertisement

VIDEO: प्लेट में परोसी गई ऐसी डिश, अचानक लगी रेंगने, देखें वीडियो

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेट में परोसी गई सुशी फिश अचानक से हिलने-डुलने लगती है। इस अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है और वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया हो रही है। इस फ़ूड रील ने पूरे […]

Advertisement
  • November 12, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेट में परोसी गई सुशी फिश अचानक से हिलने-डुलने लगती है। इस अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है और वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया हो रही है। इस फ़ूड रील ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

चलने लगी सुशी मछली

इस वीडियो में तिल और पत्तेदार टॉपिंग के साथ परोसी गई प्लेट में रखी सुशी देखा जा सकता है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया है। वीडियो में आगे आप साफ देख सकते हैं कि मछली अचानक हिलने लगती है। इस अनोखे दृश्य ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर यह कैसे हुआ। सुशी, जो आमतौर पर जापान में कच्ची मछली का उपयोग करके बनाई जाती है, उसको प्लेट में परोसते समय हिलते हुए देखना एक असामान्य अनुभव है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि सुशी फिश अचानक एक अजीबो-गरीब जीव में बदल जाती है। इसके बाद वो जीव प्लेट से नीचे उतरकर चलने लगता है। इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पार कर लिए हैं.

लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे देखकर अपनी मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने इसे “डरावना” बताया, जबकि कुछ ने इसे “दिलचस्प” करार दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “मुझे लगा ये पकाया गया है, लेकिन ये तो जैसे अभी जिंदा है!” वहीं कुछ अन्य ने इसे देखकर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि जापानी व्यंजनों में ताजगी बनाए रखने के लिए मछली को कच्चा ही परोसा जाता है, जिससे ऐसा संभव हो सकता है। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा है कि- इससे मुझे फिर कभी सुशी खाने की इच्छा नहीं होगी। इस वायरल वीडियो ने सुशी के प्रति लोगों की दिलचस्पी और जिज्ञासा को बढ़ा दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TxREK (@tarek.em)

Also Read…

भारत पर अहसान कर रहे मुसलमान! लखनऊ तक पाकिस्तान बनाने ऐलान, सामने आया खतरनाक प्लान

तेज आंधी के साथ गिरेगी बिजली, 5 राज्यों में भारी बारिश, 10 राज्यों में कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट?

Advertisement