Inkhabar logo
Google News
Video: छठ महापर्व पर स्कूली बच्चों ने गाए छठी माई के गीत, वीडियो वायरल

Video: छठ महापर्व पर स्कूली बच्चों ने गाए छठी माई के गीत, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: छठ महापर्व का पर्व देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर कई खास वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग छठ पूजा के गीत गाते और इस पर्व को मनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्कूली छात्र–छात्राएं छठी माई के भक्ति गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, और इसे बड़ी संख्या में शेयर और लाइक किया जा रहा है।

स्कूल के बच्चों का भक्तिमय प्रदर्शन

वीडियो में स्कूली बच्चे पारंपरिक छठ गीत गा रहे हैं। ये बच्चे श्रद्धा के साथ छठ माई का ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ गीत गाते नजर आ रहे हैं। उनकी मासूम आवाज और उत्साह ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को स्कूल के कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड किया गया था, और इसे वहां मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग इस तरह की पारंपरिक धरोहरों को बचाने और नई पीढ़ी में इसे सिखाने के लिए स्कूलों की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि बच्चों के इस भक्ति भाव को देखकर उनकी छठ पूजा की यादें ताजा हो गईं। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे आधुनिक समय में पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने की एक अच्छी पहल बताया।

पारंपरिक संगीत के प्रति बच्चों का रुझान

इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @dineshbjp09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने कहा कि छठ गीत गाते समय उन्हें अपनी परंपरा के करीब होने का अहसास हुआ है। गीतों की प्रस्तुति में बच्चों ने न केवल संगीत का अभ्यास किया, बल्कि उनके भीतर इस पर्व के प्रति एक विशेष जुड़ाव भी उत्पन्न हुआ। छठ पूजा, सूर्य देव और छठी माई की उपासना का पर्व है, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में मनाया जाता है। यह पर्व विशेषकर महिलाओं द्वारा मनाया जाता है और इसमें सूरज को अर्घ्य देने और छठी माई की कृपा पाने के लिए कठिन व्रत और अनुष्ठान किए जाते हैं। यह वीडियो बच्चों में पारंपरिक त्योहारों के प्रति उत्साह जगाने का काम करता है और आधुनिक युग में सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए रखने की प्रेरणा देता है।

छठी माई के सुंदर गीत का अद्भुत गायन करती हुई छात्र–छात्राएं।

छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएँ!#chhathpuja2024 #happychhathpuja #chhathfestival #suryadev #chhathcelebration #indianfestivals pic.twitter.com/yChTINlCrM

— Dinesh Chaudhary (@dineshbjp09) November 7, 2024

Also Read…

मुस्लिम पिता ने अपनी ही बेटी से किया निकाह, अम्मी ने कहा- ये अल्लाह का फरमान…

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी

Tags

celebrating this festivalChhath FestivalChhathi Mai's songsOccasionschool childrenvideo went viral
विज्ञापन