Advertisement

Video: बाप रे… KFC को बना दिया अखाड़ा, स्टाफ ने की कस्टमर की पिटाई, चले लात-घुसे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खाने के ऑर्डर को लेकर KFC आउटलेट के स्टाफ और एक कस्टमर के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा हो गया है कि दोनों में मारपीट होने लगी। इस झगड़े में केएफसी आउटलेट पर लोगों के बीच […]

Advertisement
Video: बाप रे… KFC को बना दिया अखाड़ा, स्टाफ ने की कस्टमर की पिटाई, चले लात-घुसे
  • October 4, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खाने के ऑर्डर को लेकर KFC आउटलेट के स्टाफ और एक कस्टमर के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा हो गया है कि दोनों में मारपीट होने लगी। इस झगड़े में केएफसी आउटलेट पर लोगों के बीच काफी अपरा-तफरी मच गई।

स्टाफ ने की कस्टमर की धुनाई

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ लोग जिन्होंने केएफसी की टैगलाइन ‘इट्स फिंगर लिकिन गुड’ वाली टी-शर्ट पहन रखी थी। वह एक आदमी को कॉलर से पकड़ते और उस पर मुक्के बरसाने लगते हैं। डिलीवरी बॉय सहित, ग्राहकों और कई लोग बस इस लड़ाई को किनारे में खड़े होकर देख रहे हैं। जबकि इनमें से कुछ लोग बस वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लड़ाई के करीब भी आ जाते हैं। वीडियो में एक आदमी पर हमला करते हुए KFC कर्मचारी उसकी गर्दन पकड़ लेते हैं। उसे गला घोंटकर मारते हैं, जबकि दूसरा कर्मचारी उसे पीटना जारी रखता है। इसके बाद नीली शर्ट पहने हुआ एक आदमी दूसरों को एक तरफ धकेलता है। वह दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश करता है।

इतने लोगों ने देखा वीडियो

जानकारी के अनुसार यह वीडियो केरल के KFC आउटलेट का बताया जा रहा है। इस लड़ाई में उस आदमी को कर्मचारी गला घोंटकर पकड़ते हैं और उससे बात करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वह उसे रुकने के लिए कहते हैं. कुछ देर बाद वे उसे छोड़ देते हैं। आगे वह उन पर चिल्लाना जारी रखता है। दोनों पक्षों के बीच का यह झगड़ा बहस के साथ खत्म होता है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो को वायरल होने के बाद इसे कुल 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

Also Read…

बदले की आग में जल रहे नेतन्याहू को इस दोस्त ने दिया बड़ा धोखा, अब क्या करेगा इजरायल?

नसरल्लाह की गद्दी पर बैठने से पहले ही मारा गया हिजबुल्लाह का नया चीफ़ हाशिम साफेद्दीन!

Advertisement