नई दिल्ली: एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के ट्रैफिक में फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वह अपने मोबाइल फोन पर यूपीएससी का लेक्चर ध्यान से देख रहा है. डिलीवरी ब्वॉय के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर आयुष संघी ने 29 मार्च को X पर डाला था. सोशल मीडिया पर डिलीवरी ब्याय के इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो डिलीवरी ब्वॉय के अपने काम के दौरान पढ़ाई के प्रति उसकी लगन को दिखाता है. ट्रैफिक जाम के शोर शराबे के बावजूद डिलीवरी ब्वॉय अपनी पढ़ाई वाली वीडियो पर ध्यान केन्द्रित किये हुए है. फोन को डिलीवरी ब्याय ने सुरक्षित रुप से रखकर आराम से वीडियो को देख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले डिलीवरी ब्वॉय वीडियो के कैप्शन मे लिखा है कि इस वीडियो को देखन के बाद कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के अलावा कोई अन्य प्रेरणा की जरुरत पड़े. इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद से अबतक 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.वीडियो को देखकर प्रेरित होने के बाद यूजरों ने अपने रिएक्शन दिये हैं.
एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि यह वीडियो बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह वीडियो मुझे पहले से कहीं और ज्यादा कड़ी मेंहनत करने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि #Believe #NeverStopLearning.
जहां बहुत सारे यूजर डिलीवरी ब्वॉय के पढ़ाई के प्रति समर्पण की तारीफ कर रहे हैं. वही बहुत सारे यूजरों ने इसके उलट अपनी राय दी.एक यूजर ने कहा कि यह एक बीमारी बन गई है. प्रेरणा नहीं. एक और यूजर ने कहा कि यह प्रेरणा नहीं दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इससे दुर्घटना हो सकती है. ज्यादातर यूजरों ने डिलीवरी ब्वॉय के इस चुनौती भरे माहौल में अपने काम और पढ़ाई के प्रति लगन की तारीफ की.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…