नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हंसाने, गुस्सा दिलाने या सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे झारखंड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं दिखाई दे रही […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हंसाने, गुस्सा दिलाने या सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे झारखंड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जो अपने हाथों में लंबा डंडा लेकर लड़ाई करती नजर आ रही हैं। लेकिन इस लड़ाई की खास बात यह है कि ये महिलाएं एक-दूसरे से काफी दूर खड़ी होकर डंडे को जमीन पर मार रही हैं.
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर चिल्ला रही हैं और अपने डंडों को बार-बार जमीन पर पटक रही हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के पास जाने की कोशिश नहीं कर रही हैं। इस अनोखी लड़ाई का दृश्य देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इस तरह की लड़ाई में न तो किसी को चोट पहुंच रही है और न ही कोई गंभीर नुकसान हो रहा है, लेकिन यह देखने में बेहद मजेदार है।
झारखंड की इन महिलाओं की लड़ाई कितनी खूबसूरत है 😂
दूर से ही लाठियां पटक रही है। 🥰
🌹🌹🌹🌹 pic.twitter.com/SXnYUCmqGw— Vivek Tiwari (@vivek3780vivek) August 23, 2024
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @vivek3780vivek नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “झारखंड की इन महिलाओं की लड़ाई कितनी खूबसूरत है, दूर से ही लाठियां पटक रही हैं।” वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और इस पर ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “दूर से ही डरा रहे हैं, कोई पास आने की हिम्मत नहीं कर रहा।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह तो बस एक-दूसरे को डराने की कोशिश कर रही हैं।” तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “इस लड़ाई में गुस्सा भी निकल जाएगा और किसी को चोट भी नहीं लगेगी।”
यह भी पढ़ें: तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में 25 किलो सोने को दान करने पहुंचा परिवार