Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video Viral: आवारा कुत्तों से बचने की निन्जा टेक्नीक,’लोकल हैं भाई लोकल’

Video Viral: आवारा कुत्तों से बचने की निन्जा टेक्नीक,’लोकल हैं भाई लोकल’

Viral Video: जब भी रोड पर गाड़ी चलाते समय आपके पीछे आवारा कुत्ते पड़ जाते हैं, तो यह उनकी इलाके की रक्षा की प्रवृत्ति होती है। वे तेज रफ्तार गाड़ियों को अपने क्षेत्र से दूर भगाने के लिए उत्तेजित हो जाते हैं। इसलिए अपनी स्कूटी या बाइक को धीरे चलाना बेहतर होता है और उन्हें […]

Advertisement
Video Ninja technique to avoid stray dogs Local is brother local
  • June 27, 2024 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: जब भी रोड पर गाड़ी चलाते समय आपके पीछे आवारा कुत्ते पड़ जाते हैं, तो यह उनकी इलाके की रक्षा की प्रवृत्ति होती है। वे तेज रफ्तार गाड़ियों को अपने क्षेत्र से दूर भगाने के लिए उत्तेजित हो जाते हैं। इसलिए अपनी स्कूटी या बाइक को धीरे चलाना बेहतर होता है और उन्हें न उत्तेजित करना चाहिए। हालांकि, इसकी भी कोई गारंटी नहीं कि वे आपको छोड़ देंगे।

बचने की निन्जा टेक्नीक

वायरल वीडियो में देखा गया है कि रात के वक्त युवक बाइक से जा रहे होते हैं, तभी आवारा कुत्ते उनके पीछे भागने लगते हैं। लेकिन जैसे ही लड़के कहते हैं ‘लोकल हैं भाई लोकल’, कुत्ते एकदम से शांत हो जाते हैं।

देखे वीडियो

लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंटरनेट पर @prof_desi हैंडल से शेयर किया गया है और इसे लाखों बार देखा गया है और साथ ही कई लोगों ने इसपे अच्छे कमैंट्स भी किए है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जैसे एक यूजर ने कहा, “अच्छा हुआ बता दिया लोकल हैं, वरना वो अच्छे से खैर-खबर लेते।” दूसरे यूजर का कहना है, “सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम। भाई ने क्या धांसू जुगाड़ लगाया।”

 

 

Advertisement