Video : बिना बुलाए दावत खाने आया MBA का छात्र, बारातियों ने धुलवा दिए बर्तन

नई दिल्ली : इस समय शादी का मौसम चल रहा है. देश भर में शादियां हो रही हैं जहां से कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपको थ्री इडियट्स फिल्म की याद आ जाएगी. MBA student came to eat […]

Advertisement
Video : बिना बुलाए दावत खाने आया MBA का छात्र, बारातियों ने धुलवा दिए बर्तन

Riya Kumari

  • December 1, 2022 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय शादी का मौसम चल रहा है. देश भर में शादियां हो रही हैं जहां से कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपको थ्री इडियट्स फिल्म की याद आ जाएगी.

घरवालों ने ऐसे सिखाया सबक

शादी समारोह की एक खास बात खाना होती है. हालांकि अक्सर शादी समारोह में शानदार खाना खाने के लिए कई बार बिन बुलाए मेहमान घुस आते हैं. छात्र जीवन में तो ऐसा अक्सर देखने को मिलता है जहां छात्र बिना निमंत्रण के शादियों में खाना खाने के लिए चले जाते हैं. ऐसे में यदि पकड़े गए तो उसका हर्जाना भी भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है जहां एक युवक बिना निमंत्रण शादी में घुस आया. लेकिन जब वह पकड़ा गया तो घरवालों ने भी उससे खाना वसूल लिया. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हो रही आलोचना

वीडियो भोपाल से सामने आ रहा है जहां वीडियो में एक युवक को बर्तन धोते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये युवक MBA का छात्र है और मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब तक इस युवक की पहचान नहीं हुई है क्योंकि वीडियो में भी उसका चेहरा धुंधला कर दिया गया है. हालांकि कई सोशल मीडिया यूज़र घरवालों की इस हरकत से नाराज़ भी दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक यूज़र ने लिखा- ‘ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बच्चे खाने-पीने के लिए बिना बुलाए चले जाते हैं.’ वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया-इस तरह की सोच से हमें दिक्कत होनी चाहिए. इस वीडियो पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं वीडियो को AshwiniSahaya नाम के यूज़र ने शेयर किया है.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement