Video: शख्स का दावा, सिर्फ 10 रुपए में बढ़ा देंगे बाइक का माइलेज

नई दिल्ली: मिडिल क्लास लोग कोई भी वाहन खरीदता है तो वो सबसे पहले गाड़ी का माइलेज देखता है. ऐसे लोगों के मन में रहता है कि एक लीटर पेट्रोल में कम से कम 50 KM अधिक गाड़ी चल जाए. इसके बाद ही वे गाड़ी खरीदते हैं. कई बार पुरान होने चलते गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है. इस स्थिति में मैकेनिक गाड़ी को रिपेयर कर उसकी माइलेज ठीक कर देते हैं, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मोटर व्हीकल मैकेनिक ने दावा किया है कि वो आपकी बाइक में जुगाड़ कर माइलेज 70-80 KM प्रति लीटर कर देगा.

मैकेनिक का जुगाड़

इस वीडियो में मैकेनिक का कहना है कि अगर आपकी गाड़ी माइलेज नहीं दे रही है तो मैं उसके अंदर कुछ ऐसा कर दूंगा कि गाड़ी 70-90KM तक माइलेज देने लगेगी. मैकेनिक आगे कहता है कि इसमें आपको कुछ ज्यादा खर्चा नहीं लगेगी. माइलेज बढ़ाने के लिए सिर्फ 10 रुपए खर्चा करना होगा. इसके बाद आपको माइलेज की परेशान नहीं होगी. इसके बाद मैकेनिक जुगाड़ करके दिखाता है, जिसमें मैकेनिक सबसे पहले बाइक के फिल्टर को निकालता है और उस पर रूई लगाता है. ये रूई 10 रुपए में मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है. मैकेनिक का कहना है कि फिल्टर धूल बैठ जाता है जिसके कारण खराब हो जाता है. इस स्थिति में ये रूई फिल्टर को बचाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⟫Ã𝕓𝓱ίꪔã𝔩ίĸ⟪_M (@the_abhi_05_)

मजेदार कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the_abhi_05_ नाम से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि सिर्फ 10 रुपए लगाएं और मोटरसाइकिल की बढ़ाए दोगुना माइलेज. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और कई लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि मैंने इसे ट्राई किया और 100 का पेट्रोल डलवाया गुजरात से विदेश पहुंच चुका हूं. अभी भी तेल खत्म नहीं हुई है. दूसरे ने लिखा कि मैंने रूई खरीद ली है बस बाइक खरीदनी बाकी है.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Tags

bikeBike MechanicBike Mechanic near meBike MileageBike ServiceBike ServicingjugaadJugaad VideoJugaad viral videomechanic jugaadMileage of the bikeTrending newsviral newsViral video
विज्ञापन