नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जानवरों से बेहद लगाव होता है. आज के समय में लगभग हर घर में कुत्ते और बिल्ली मिल जाते हैं.
नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जानवरों से बेहद लगाव होता है. आज के समय में लगभग हर घर में कुत्ते और बिल्ली मिल जाते हैं. वहीं कई लोगों को गाय से भी बेहद लगाव होता है, लेकिन गाय जैसी पशु को पालने के लिए जगह की भी आवश्यकता होती है. हालांकि कुछ लोग अपने बड़े-बड़े घरों में आज भी गाय-भैंस को पालते हैं. ऐसे में उन लोगों से इन बेजुबान जानवरों का लगाव भी हो जाता है. दोनों के बीच एक खास तरह के रिश्ता बन जाता है. इससे जुड़े इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को एक गाय का बछड़ा अपनी मां समझने लगी है. वो एक आवाज में ही उस महिला के पास दौड़ी चली आती है और खूब प्यार करती है. उसने इस बछिया का नाम राधा रखा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुशी सिंह ने शेयर किया है जो खुद इसमें नजर आ रही हैं. खुशी ने कहा कि जब उनकी बछिया (राधा) 10 दिन की थी तभी उसने अपनी मां को खो दिया और वो तब से हमारे साथ ही है. खुशी उस बछिया को राधा नाम लेकर बुलाती हैं और कहती है कि ‘ओ मेरी राधा, मेरी राधा’ तो वो छोटी सी बछिया दौड़ी-दौड़ी खुशी की तरफ चली आती है और वो खुशी से लिपट जाती है. इस दौरान इस मैया से राधा तुरंत प्यार से उसके गालों को चाटने लगती है.
View this post on Instagram
वीडियो में खुशी ने आगे बताया है कि कोई भी मुझे ऐसा प्यार नहीं कर सकता, जैसे कि राधा करती है. इसके बाद राधा को लेकर खुशी आसपास के क्षेत्र में टहलने लगती हैं और उसे फबॉटल के माध्यम से दूध पिलाती हैं. इन दोनों का रिश्ता देखने लायक है, जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक कर इन दोनों के रिश्ते पर विश्वास जताया है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक