Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: प्राण जाएं पर भोज न जाए, घुटने तक पानी के बीच खाना खाने पहुंचे बाराती

Video: प्राण जाएं पर भोज न जाए, घुटने तक पानी के बीच खाना खाने पहुंचे बाराती

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो को देखने के बाद तो लोगों की हंसी भी निकाल जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग घुटने तक भरे पानी के बीच बारात का खाना खाने के लिए […]

Advertisement
  • July 11, 2024 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो को देखने के बाद तो लोगों की हंसी भी निकाल जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग घुटने तक भरे पानी के बीच बारात का खाना खाने के लिए पहुंचे रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं। इतनी ही नहीं लोग इस वीडियो पर कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

पानी के बीच खाना खाने पहुंचे बाराती

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक जगह काफी सजावट दिखाई दे रही है। परंतु बारिश की वजह से आस-पास लगभग घुटने तक पानी भरा हुआ है। इसी बीच वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी को क्रॉस करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। सभी लोग काफी सज-धज कर वहां आए हुए हैं और सभी उसी दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां सजावट की गई है।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन बारातियों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग काफी दंग रह गए हैं। इतना ही नहीं लोग वीडियो पर कमेंट कर के अपनी-अपनी बात भी रख रहे हैं। इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है। वीडियो पर कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि लिफाफा मिले चाहे ना मिले, दावत जिंदाबाद। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बाकी सब काम बाद में, भोज पहले होना चाहिए। इस वायरल वीडियो को शेयर कर के शख्स ने कैप्शन में लिखा है कि भोज नहीं छूटना चाहिए, भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाए।

Also Read…

रेल यात्री के सूटकेस में मिला गोल्ड ही गोल्ड, 1.89 करोड़ का माल जब्त

Advertisement