Video: बिहार के लाल ने बाइक से बना दिया ग्लाइडर, हवा में उड़ने का किया दावा

पटना: अगर जुगारू अक्ल हो तो लोग कुछ भी करके दिखा सकते हैं. इस बात को बिहार के एक लड़के ने साबित कर दिखाया है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था, जिसने देशी जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी.

Advertisement
Video: बिहार के लाल ने बाइक से बना दिया ग्लाइडर, हवा में उड़ने का किया दावा

Deonandan Mandal

  • September 26, 2024 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: अगर जुगारू अक्ल हो तो लोग कुछ भी करके दिखा सकते हैं. इस बात को बिहार के एक लड़के ने साबित कर दिखाया है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था, जिसने देशी जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी. अब एक लड़के ने जुगाड़ से ग्लाइडर बना दिया है जो हवा में उड़ता है. उसके बनाए ग्लाइडर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो में ग्लाइडर उड़ता हुआ दिखा ही नहीं.

जुगाड़ से तैयार किया ग्लाइडर

इस वीडियो को जितेश कुमार नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. इस वीडियो में लाल रंग की टीशर्ट पहना एक लड़का ग्लाइडर पर सवार नजर आता है जो उसके सीट पर बैठा है. वहीं ग्लाइडर के पीछे पंखा भी लगा है. ये पंख देखकर ऐसा लगता है कि ग्लाइडर रफ्तार पकड़ते ही उड़ जाएगा. वहीं ग्लाइडर बनाने वाले लड़के का कहना है कि उसने ये ग्लाइडर करीब डेढ़ लाख की लागत से तैयार किया है, जिसमें बाइक के इंजन का उपयोग किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jitesh Kumar Singh (@jiteshkumar8134)

ग्लाइडर को उड़ा कर दिखाओ

इस वीडियो में ग्लाइडर तेज रफ्तार पकड़ कर भागता दिखाई देता है, लेकिन एक बार भी नहीं उड़ा. इस वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने सवाल किया है कि ये उड़ान भरेगा भी या नहीं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ग्लाइडर को उड़ा कर तो दिखाओ. वहीं ग्लाइडर बनाने वाले युवक ने दावा किया है कि ग्लाइडर अपने प्रेशर से उड़ान भरता है. वीडियो बनाने के दौरान हवा का जोर अधिक होने के कारण उसे उड़ाया नहीं गया.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Advertisement