नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कुछ लोग डांस करते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग कोई न कोई खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि कोई किसी के साथ हुई दर्दनाक घटना को माध्यम बना कर सोशल […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कुछ लोग डांस करते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग कोई न कोई खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि कोई किसी के साथ हुई दर्दनाक घटना को माध्यम बना कर सोशल मीडिया पर फेमस भी हो सकता है। जी हां ऐसा सच में हुआ है। जहां पूरा देश कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई इस भयावह घटना के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इस घटना की जरिए बना कर सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो मेकअप करते हुए उस घटना का जिक्र कर रही है जो लोगों को सरासर गलत लगा।
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक इनफ्लुएंसर मेकअप कर रही है और पीछे से उसकी आवाज आ रही है। वीडियो में वो कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ इस दर्दनाक घटना का जिक्र कर रही है और अलग अलग पोज भी दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इनफ्लुएंसर ने एक रेप पीड़िता को अपना माध्यम बनाया है और सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए ये वीडियो बनाया है। लोगों का कहना है की इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि इस लड़की को रेप के मामले में जरा भी दिलचस्पी है।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है लोगों का कहना है कि इस तरह के वीडियो इनफ्लुएंसर को बनाने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। लोगों का कहना है कि किसी के साथ इतनी भयावह घटना हुई है और इनको मेकअप करने की पड़ी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने इनफ्लुएंसर की जमकर फटकार भी लगाई है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता में रेप कांड 8 से 9 अगस्त के बीच हुआ। इस घटना में पीड़िता को बुरी तरह से रेप करके उसकी जान ले ली गई। इस समय पूरा देश पीड़िता के इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है। सिर्फ कोलकाता में ही नहीं देश के हर कोने में लोग पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे चुके हैं डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं रद्द कर दी है सब लोग दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं और पीड़िता के मां-बाप को इंसाफ दिलाने के लिए दिन रात कानून से गुहार लगा रहे हैं।
This xhutiya social media influenza made a GRWM video about the Kolkata rape and murder incident.
Is common sense illegal for these influenzas? pic.twitter.com/Lx5T2iPU1F
— Incognito (@Incognito_qfs) August 15, 2024
Also Read…
शुगर-फ्री प्रोडक्ट्स बन रहे हैं सेहत के लिए हानिकारक, जानिए क्या है सच्चाई