Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: शाम को ATM से निकाले करारे नोट, रात में यूं लक्ष्मी को पटाखों की तरह जलाकर कर दिया राख!

Video: शाम को ATM से निकाले करारे नोट, रात में यूं लक्ष्मी को पटाखों की तरह जलाकर कर दिया राख!

नई दिल्ली: दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई करके देवी लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं. लक्ष्मी का अर्थ है धन. आज के समय में हर किसी के लिए पैसे का महत्व बहुत बढ़ गया है. […]

Advertisement
  • November 2, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई करके देवी लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं. लक्ष्मी का अर्थ है धन. आज के समय में हर किसी के लिए पैसे का महत्व बहुत बढ़ गया है. आख़िर बढ़ें भी क्यों नहीं? कोई भी काम करना हो तो उसके लिए पैसों की जरूरत पड़ती है.

धू-धूकर जले नोट

इस दिवाली सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जहां लोग दिवाली की पूजा के बाद पटाखे जलाते हैं, वहीं इस बार लोग कुछ अलग करते नजर आए. इस साल कई लोग पटाखों की जगह नोट जलाते दिखे. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में लोग 100 और 500 रुपये के नोट जलाते नजर आ रहे हैं. जमीन पर रखे इन नोटों को माचिस की तीलियों से आग लगाई गई. इसके बाद सारे नोट जलने लगे. ऐसा नहीं है कि आग तुरंत बुझ गई. आग लगने के बाद नोट तब तक जलता नजर आया जब तक वह राख में तब्दील नहीं हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Bos (@kumardineshbhai049)

लोगों ने बताया-

नोट जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद जहां कई लोगों ने गुस्सा जताया तो वहीं कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि ये नोट नकली हैं. ये साफ़ जाहिर है. आपको बता दें कि दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण पटाखे न जलाने का आह्वान किया गया था. ऐसे में लोगों ने सीधे तौर पर पैसों को आग लगा दी और इसका वीडियो शेयर कर दिया.

Also read…

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Advertisement