Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: दुल्हन के सामने बीच शादी में साली से किस मांगने लगा दूल्हा, फिर जो हुआ….

Video: दुल्हन के सामने बीच शादी में साली से किस मांगने लगा दूल्हा, फिर जो हुआ….

नई दिल्ली: शादियों में कई ऐसे मजेदार पल होते हैं जो कभी-कभी सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली से कुछ ऐसा कह बैठता है जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। क्या है वायरल वीडियो में? जैसा कि अक्सर शादियों में […]

Advertisement
  • November 10, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: शादियों में कई ऐसे मजेदार पल होते हैं जो कभी-कभी सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली से कुछ ऐसा कह बैठता है जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

जैसा कि अक्सर शादियों में हल्की-फुल्की शरारतें होती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी की एक रस्म के दौरान मेहमानों के बीच बैठे हैं। माहौल बेहद खुशमिजाज है और परिवार के लोग आपस में हंसी-मजाक कर रहे हैं। तभी दूल्हा, मजाकिया शेर के अंदाज में कहा, ‘छंद पकिया…छंद पकिया, छंद के ऊपर ताली, अगल छंद तब सुनाऊंगा जब पांच पप्पी देगी साली’अपनी साली से किस की डिमांड कर देता है। इस बात को सुनकर दुल्हन और बाकी मेहमान थोड़े चौंक जाते हैं, लेकिन माहौल में हंसी-ठिठोली का रंग भी भर जाता है।

आगे क्या हुआ?

जैसे ही दूल्हे ने ये बात कही, साली ने भी मजाक में इस मांग को टाल दिया। इस बात पर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे और माहौल और भी मजेदार हो गया। witty_wedding नाम के पेज पर इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम किया गया है। शेयर होने के बाद देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर हंसी और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ऐसा मजेदार वीडियो पहले कभी नहीं देखा।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जीजा-साली की जोड़ी तो कमाल की होती है।’ इस वीडियो ने शादी के इस खास पल को और भी यादगार बना दिया है।

Also Read…

महाराष्ट्र के लिए अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये महीना, किसानों-नौजवानों के लिए भी बहुत कुछ

लेबनान में फिर से मौत का तांडव! इजरायल की एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत

Advertisement