Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: पाकिस्तान में नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करते दिखे हिंदू, जानिए भारत से कितना अलग है नजारा

VIDEO: पाकिस्तान में नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करते दिखे हिंदू, जानिए भारत से कितना अलग है नजारा

नई दिल्ली: पाकिस्तान का नाम आते ही भारत में रहने वाले हर शख्स के जहन में कई सारे सवाल उठते हैं। इस सभी सवालों में एक सवाल यह भी होता है कि वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू कैसे रहते होंगे और हिंदू संस्कृति एक इस्लामिक देश में कैसे जिंदा रहती है? इन सभी सवालों का जवाब […]

Advertisement
  • October 9, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान का नाम आते ही भारत में रहने वाले हर शख्स के जहन में कई सारे सवाल उठते हैं। इस सभी सवालों में एक सवाल यह भी होता है कि वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू कैसे रहते होंगे और हिंदू संस्कृति एक इस्लामिक देश में कैसे जिंदा रहती है? इन सभी सवालों का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से मिला है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोग नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करते दिख रहे हैं।

 

पाकिस्तान में दिखी गजब की रौनक

 

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कराची का बताया जा रहा है। यहां पर बड़े ही खूबसूरती से एक गली में मंदिर को सजाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि मां दुर्गा की तस्वीर मंदिर के बाहर लगी है और गली को झालरों और लाइटों से सजाया गया है। इस वीडियो को @iamdheerajmandhan नाम के अकाउंट से पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यह वीडियो नवरात्रि के चौथे दिन का बताया जा रहा है।

 

लोगों ने की पूजा

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गलियों में मंदिर के आसपास जश्न का माहौल है। पूजा से जुड़ी सामग्री भी कई दुकानों पर बिकती हुई दिख रही है। इतना ही नहीं कराची की गलियों में बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए जमा हो रहे हैं और पूरे इलाके में रौनक है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखे नजारे की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को देखकर ज्यादातर भारतीय लोगों ने कमेंट किए हैं।

 

ये तो मिनी इंडिया है

 

वीडियो को देखकर लोगों ने कमेंट करके लिखा है कि आपका त्योहार अच्छा रहेगा, ऐसी उम्मीद है। दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि मुंबई से एक बड़ा नमस्कार और मैं भी इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहूंगा। एक और यूजर ने लिखा इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान में रह रहे सभी बहनों और भाइयों को नवरात्रि की शुभकामनाएं। वीडियो पर डेढ़ लाख व्यूज और 10 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। हिंदू समुदाय के त्योहारों को लेकर पाकिस्तान में इस तरह का उत्साह एक अलग ही पहलू दिखाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dheeraj (@iamdheerajmandhan)

Also Read…

30 साल पहले सिख लड़की से की थी शादी, अब टीवी एंकर के पीछ लट्टू हैं उमर अब्दुल्ला, जानें EX CM की लवस्टोरी

 

अयोध्या-बद्रीनाथ हारी बीजेपी की जबरदस्त वापसी! वैष्णो देवी सीट पर हिंदुओं ने एकजुट होकर दिलाई जीत

Advertisement