Video: बिना हेलमेट सड़क पर कर रहे थे हुड़दंग, हुआ ऐसा हाल देख कर चौंक गए लोग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक इतने भयानक एक्सीडेंट का शिकार होते हैं जिसको देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। ऐसे कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। इन वीडियो में आपने देखा होगा की लोग अपनी जान की बाजी लगा कर ऐसे खतरनाक स्टंट करते हैं जिसके बाद वह किसी न किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

स्टंट के चक्कर में हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लड़के बीच सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक लेकर जा रही हैं। इतना ही नहीं तीनों लड़कों ने अपने सिर पर हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। इस बात से ये पता चलता है कि आज कल लोगों को अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और ऐसी खतरनाक स्टंट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि वह अपनी बाइक को काफी घुमा-घुमा कर तेज रफ्तार के साथ चला रहे हैं। इथने में ही अचानक उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और तीनों सीधा सड़क पर बुरी तरह से गिर जाते हैं।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिय पर इस वीडियो को देखने को बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिक कर रहे हैं। लोग तीनों लड़कों की इस तरह की बेवकूफी को लेकर काफी आक्रोश जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्मपर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है। इस वीडियो को बिधाननगर पुलिस ने शेयर किया है।

#SafeDriveSaveLife #ObeyTrafficRuls #WearHelmet #OverSpeed #NoTripleRiding #SafetyRuls #Awareness #Viral #Trending #Courage #Care #Commitment #yoursbdnpc pic.twitter.com/UbFM9OFMm8

— Bidhannagar Police (@bidhannagarpc) February 11, 2024

Also Read…

कोलकाता रेप कांड पर आग बबूला हुए मोदी, लाल किले से बोले- राक्षसों को फांसी हो

ये लो हिंदू धर्म अपना लिया, मुस्कुराकर पहना भगवा, आखिर क्या थी वजह, जो करना पड़ा ऐसा!

Tags

creating a ruckusinkhabarpeople were shockedruckus on the roadsee what happenedToday Newswithout a helmet
विज्ञापन