Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: अलादीन की तरह कालीन पर अपनी ‘जैसमीन’ को लेने पहुंचा दूल्हा

Video: अलादीन की तरह कालीन पर अपनी ‘जैसमीन’ को लेने पहुंचा दूल्हा

इन दिनों खूब चर्चाएं बटोर रहे एक वीडियो में कालीन पर खड़ा दूल्हा बड़ी ही तेजी से गलियों से गुजरता हुआ दुल्हन के घर जा रहा है. जमीन से थोड़ी ऊपर हवा में दिखाई पड़ रहे कालीन के नीचे बेशक पहिए लगे होंगे लेकिन इस पर सवार युवक जिस तेजी से उड़ता दिखाई पड़ रहा है वह जादूई है.

Advertisement
  • February 24, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो हर कोई अपनी शादी का आयोजन कुछ अलग अदांज में करना चाहता है लेकिन सभी इसके लिए बड़े खर्चे नहीं उठा सकता. लेकिन इन दिन एक शादी की ऐसी वीड्यो वायरल हो रही है जिसमें बारात लेकर दुल्हन के घर आ रहा दूल्हा घोड़े पर नहीं बल्कि अलादीन को कालीन पर सवार है. यानि शादी अनोखी भी है और महंगी भी नहीं. वीडियो में कालीन पर खड़ा दूल्हा बड़ी ही तेजी से गलियों से गुजरता हुआ दुल्हन के घर जा रहा है. जमीन से थोड़ी ऊपर हवा में दिखाई पड़ रहे कालीन के नीचे बेशक पहिए लगे हों लेकिन इस पर सवार युवक जिस तेजी से उड़ता दिखाई पड़ रहा है वह जादूई है.

कमाल तो तब होता है जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है और शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद उसे अपने साथ कालीन पर ही विदा कर ले जाता है. हालांकि ये वीडियो भारत की जगह कहीं बाहर का दिखाई पड़ रहा है लेकिन दूल्हे और दुल्हन की पोशाक से शादी भारतीय लग रही है. अलादीन की तरह दुल्हन को लेने आए दूल्हे के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों शादियों को लेकर लोगों में कुछ अलग करने का खूब क्रेज रहता है. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें दुल्हन ने बिना जरा भी हिचकिचाए हुए अपनी शादी में जमकर डांस किया हो. इसके अलावा कुछ जोड़ों ने हॉट एयर बलून में उड़ते हुए शादी रचाई तो कुछ ने पानी के अंदर. इन सभी अनोखी शादियों के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

VIDEO: मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने पर जमकर थिरकीं जया बच्चन

VIDEO: MNS नेता की गुंडागर्दी, कैब ड्राइवर से कराई उठक-बैठक और फिर दे डाली धमकी

संतोष की बेवफाई के बाद सुमन आंटी के वीडियो से यूट्यूब पर धूम मचा रही मिर्ची पूजा

 

Tags

Advertisement