Advertisement

Video: जब जयमाला के समय अचानक स्टेज से नीचे गिर पड़ा दूल्हा

वीडियो में शादी के दौरान दुल्हन जैसे ही दूल्हे के गले में वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ती है तो दूल्हा अपना सिर ऊंचा कर लेता है लेकिन दुल्हन की कोशिश के कारण वह नीचे गिर जाता है.

Advertisement
दूल्हा
  • March 21, 2018 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शादियों में अक्सर ऐसा कुछ दिलचस्प होता रहता है जो हमेशा के लिए याद रह जाता है. हिंदु रीति-रिवाजों से की गई शादियों में कई अनोखी मान्यताएं भी होती हैं. जिनमें से एक है कि जयमाल के समय अगर कोई दूल्हा अपना सिर झुका लेता है तो वह जीवनभर पत्नी के आगे हर मामले में झुका ही रहता है. इसलिए लड़के अक्सर जयमाल के समय अपनी गर्दन ऊंची कर लेते हैं. लेकिन ऐसे में कई बार कुछ दिलचस्प घटनाएं हो जाती हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.

इस वीडियो में दुल्हन जैसे ही दूल्हे के गले में वरमाला डालने लगती है दुल्हा अपना सिर ऊपर कर लेता है लेकिन जब दुल्हन उसके बाद भी उसके सिर तक पहुंचने में सक्षम हो जाती है तो वह खुद को पीछे की ओर इतना झुका लेता है कि स्टेज से नीचे ही गिर पड़ता है. इतने में दुल्हन घबरा कर पीछे चली जाती है. अब अपनी ही शादी में बराती और घराती के बीच स्टेज से नीच गिर जाने से बुरा भला क्या होगा.

https://www.facebook.com/jai.gowsami/videos/1181317515335422/

हालांकि हंसी की आवाज के बीच कोई दूल्हे को वापस उठा लेता है लेकिन इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर खूब मजे से देखा जा रहा है. शादी में हुई ऐसी कई घटनाएं लोगों को जिंदगी भर के लिए याद रह जाती हैं.

Video: जब मंच पर सोनू निगम के साथ वहीदा रहमान ने गाया गाता रहे मेरा दिल हर किसी की थम गईं निगाहें

Video: अफगानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान ने फिर लिए 5 विकेट, पहुंचे एक और विश्व रिकॉर्ड के करीब

 

Tags

Advertisement