नई दिल्ली: मां की ममता से ज्यादा भावनात्मक संसार में शायद ही कुछ और हो. मां की ममता में कोई भेदभाव नहीं होती है, वो सिर्फ प्यार लुटाना जानती है. वहीं इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में मां के ममत्व का दर्शन हो रहा है. एक बूढ़ी महिला नेवले पर मां की तरह प्यार लुटाती दिखाई दे रही है. ऐसा लग रहा है कि वो उसका अपना बच्चा हो. सांप जैसे जहरीले जीव को पलभर में खत्म कर देने वाले इस खूंखार जीव पर ममता का जादू ऐसा चला है कि वह वीडियो में बूढ़ी महिला से लिपटता दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक वृद्ध महिला नेवले पर खूूब प्यार लुटाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में छत पर बैठी दादी ने एक नेवले को प्यार करती हुई नजर आ रही है. इस दौरान नेवला दादी के गोद में शांत होकर पड़ा हुआ दिखाई देता है. कुछ देर के बाद वो गोद से उतर जाता है और दादी के छूने से बचने की कोशिश करता है. इसके बाद जब महिला हार मान लेती है तो नेवला एक बार फिर से गोद में बैठकर लिपट जाता है. वहीं इस वीडियो में दादी नेवले का खूब दुलार कर रही है. वहीं लोगों को दादी का यह प्यारा सा वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
नेवले पर प्यार लुटाती दादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को राहुल केवट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि मेरी मां. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत अच्छी बात है. अब तो दादी के यहां कोई आस्तीन का सांप नहीं आएगा. दूसरे यूजर ने लिखा कि कौन कहता है जीव जहरीले होते हैं, इससे ज्यादा इंसान जहरीले होते हैं.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…