नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची अचानक चलते झूले से नीचे गिर जाती है और उसी पर अटक जाती है। जैसे ही झूला थोड़ा चलता है तो बच्ची को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में भगड़द और चीख-पुकार मच जाती है। वीडियो को देखकर लोगों का दिल दहल गया है।

झूले पर लटकी बच्ची

जानकारी के अनुसार यह घटना लखीमपुर खीरी में निघासन क्षेत्र के रकहटी गांव में आयोजित झोलहू मेले का है। बताया जा रहा है कि मेले में प्रशासन की अनुमति के बिना ही झूला लगाया गया था। इस प्रशासनिक लापारवाही के कारण न केवल लोगों की जान को खतरा हो रहा है, बल्कि ये घटना मेले के आयोजकों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये को भी उजागर कर रही है। इस घटना के वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बच्ची चलते झूले से अचानक गिर जाती है और झूले पर ही लटक जाती है। जब लोगों का ध्यान बच्ची पर जाता है तो पूरे मेले में हंगामा मच जाता है।

बड़ा हादसा टला

बताया जा रहा है कि बच्ची ने गिरते समय झूले के एंगल को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं बच्ची झूले पर काफी देर तक मासूम ऐसे ही लटकी रही। जैसे तैसे करके मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि पुलिस और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से झूले का संचालन किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार इंतजाम नहीं किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read…

Video: लो जी अब भूत भी करने लगे एक्सरसाइज, चलती मशीनों को देखकर पुलिस भी हुई हैरान, देखें वीडियो

मैं संविधान जला… डॉ. अंबेडकर ने क्यों कही इतनी बड़ी बात, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से