Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: अचानक तीसरी मंजिल से गिरा 5 साल का बच्चा तो कांप गई नीचे खड़े लोगों की रूह

Video: अचानक तीसरी मंजिल से गिरा 5 साल का बच्चा तो कांप गई नीचे खड़े लोगों की रूह

एक बैंक की रक्षा में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों की नजर उस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे लटक रहे बच्चे पर पड़ी. तभी एक पुलिस कर्मी ने बच्चे को बचाने के लिए नजदीक की रेलिंग पर रखा कार्पेट को खोला. वह जब तक उसे सही से रख पाता बच्चे का हाथ छूट गया लेकिन इस बीच एक अन्य पुलिस कर्मी अपनी बांहें फैलाकर उसे पकड़ लिया.

Advertisement
बच्चा
  • February 22, 2018 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इजिप्ट में एक इमारत के नजदीक ऐसी घटना कैमरे में कैद हुई जिसे देखकर मालूम हो रहा है कि अगर वहां क्षेत्रीय पुलिस मौजूद न होती तो नजारा बेहद ही दर्दनाक हो सकता था. यहां पुलिस कर्मियों की समझदारी से तीसरी मंजिल से गिरे एक 5 साल के बच्चे की जान बचाई गई. दरअसल बिल्डिंग के नीचे एक बैंक की रक्षा में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों की नजर तीसरी मंजिल से नीचे लटक रहे बच्चे पर पड़ी. इसे देखते ही एक पुलिस कर्मी ने बच्चे को बचाने के लिए नजदीक की रेलिंग पर रखा कार्पेट खोला. वह जब तक उसे सही तरीके से रख पाता बच्चे का हाथ छूट जाता है लेकिन इस बीच एक अन्य पुलिस कर्मी अपनी बांहें फैलाकर उसे पकड़ लिया. बच्चा इतना तेजी से गिरा कि पुलिस कर्मी को थोड़ी चोट आ गई. लेकिन कहा जा सकता है कि पुलिस कर्मियों झटपट लिए गए इस समझदारी भरे निर्णय ने ही बच्चे की जान बचाई वरना शायद उसकी जान बच पाना मुश्किल था. बैंक के बाहर लगे कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई.

इजिप्ट सरकार के बयान में कहा गया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है जबकि तेजी से गिर रहे बच्चे से टकराने के कारण पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है. नजदीक के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक ये नहीं मालूम हुआ है कि बच्चा बालकनी तक कैसे पहुंचा और गिरने की स्थिति में कैसे आया. इस घटना में बच्चे की जान बचाने वाले पुलिस कर्मी कामिल फैथी जैद, हसन सय्यैद अली और सबरी महरूस अली को हीरो माना जा रहा है.

https://www.facebook.com/MoiEgy/videos/1674652152578441/

 

VIDEO: जाको राखे साइयां डंपर की चपेट में आने के बावजूद बाल-बाल बचा युवक

गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी

स्पेन में रिश्ते हुए शर्मसार, 14 साल के भाई से गर्भवती 11 का साल की बहन ने दिया बच्चे को जन्म

Tags

Advertisement