Advertisement

Video: पहले थप्पड़ मारो- फिर खाना खाओ, इस रेस्तरां की परंपरा को देख कर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने कई लोगों के खाने-पीने से जुड़े वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां का खाने और आस-पास की डेकोरेशन के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर जगह पर खाने के अलावा कुछ अलग इंताजान लोगों के लिए किए […]

Advertisement
Video: पहले थप्पड़ मारो- फिर खाना खाओ, इस रेस्तरां की परंपरा को देख कर चौंक जाएंगे
  • September 3, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने कई लोगों के खाने-पीने से जुड़े वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां का खाने और आस-पास की डेकोरेशन के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर जगह पर खाने के अलावा कुछ अलग इंताजान लोगों के लिए किए जाते हैं। परंतु इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जहां पर लोग खाना खाने से पहले थप्पड़ मारते हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से?

ये कैसी परंपरा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह जापानी रेस्तरां का है। ये रेस्तरां जापान के नागोया में मौजूद है। इस रेस्तरां में ग्राहक वेट्रेस को थप्पड़ मारकर अंदर खाना खाने आते हैं। इतना ही नहीं वेट्रेस भी खुद को थप्पड़ मारवाकर ग्राहकों का स्वागत करती हैं। पूरी दुनिया में इस जापानी रेस्तरां का ये अनोखा कारनामा काफी मशहूर है। जापान का यह मशहूर रेस्तरां ज्यादातर लोगों द्वारा थप्पड़ खाने के लिए ही जाना जाता है। इस बात को सुनकर शायद यकीन न हो परंतु वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि यहां पर लोग खाना खाने से पहले वेट्रेस को थप्पड़ मारते हैं। जानकारी के मुताबिक इसके लिए कुल 300 येन अर्थात करीब 169.77 रुपए चार्ज किया जाता है।

वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। जापानी रेस्तरां की इस अनोखी परंपरा को देखकर लोग काफी हैरान हो गए हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘curiologist’ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि कुछ ज्यादा ही अनोखा करने की कोशिश में लगे हुए हैं ये जापानी लोग। इसके अलावा एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि इनका भी अलग ही मामला चल रहा है। वीडियो के वायरल होते ही इस पर कई लोगों ने लाइक भी किया है और काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Curiologist (@curiologist)

Also Read…

Video: एयरपोर्ट पर लगी भूख तो बैग तोड़कर खा गई लड़की, देखकर चकरा जाएगा सिर

नहीं सलमान न शाहरुख…देश के पहले एक्टर, जो लेते 200 करोड़ रुपए फीस, आखिर ये अभिनेता हैं कौन?

Advertisement