नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वर्दी का रौब झाड़ने वाले इंस्पेक्टर का वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला के साथ इंस्पेक्टर बीच सड़क पर गाली गलौज कर रहा है। इतना ही नहीं वह महिला को एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ देता है। वीडियो देख कर यह साफ पता चल रहा है कि इंस्पेक्टर अपनी वर्दी के दम पर आम जनता को परेशान करने की कोशिश कर रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सब-इंस्पेक्टर महिला के साथ गाली गलौज कर रहा है और सिर्फ इतना ही नहीं वह महिला को थप्पड़ भी जड़ देता है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे सब-इंस्पेक्टर की पहचान शेर सिंह राणा के नाम से हुई है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की तैनाती हापुड़ पुलिस लाइन में थी। इस बात का दावा किया जा रहा है कि ई-रिक्शा से सब इंस्पेक्टर की कार की एक छोटी सी टक्कर हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित इंस्पेक्टर हाथ में पिस्टल और जुबान पर गाली लेकर कार से उतरा और राहगीर महिला के साथ बदसलूकी करने लगा। इतना ही नहीं उसने महिला को थप्पड़ तक जड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो के देख कर इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीडियो के वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इस पूरी घटना का अच्छे से संज्ञान लिया है। इस मामले में हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई और सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने इस घटना को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी समाज में गलत आचरण का प्रदर्शन न करें।
Also Read…
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…