Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बाढ़ आए पर दावत न छूटे…अपनों को गोद में उठाकर खाना खाने पहुंचे लोग

Video: बाढ़ आए पर दावत न छूटे…अपनों को गोद में उठाकर खाना खाने पहुंचे लोग

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में सड़कों पर लबालब पानी से भर जाना आम बात होता है, लेकिन जरा सोचिए बारिश में अगर किसी की शादी हो तो उसका क्या हाल होगा.

Advertisement
wedding in flood
  • July 15, 2024 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में सड़कों पर लबालब पानी से भर जाना आम बात होता है, लेकिन जरा सोचिए बारिश में अगर किसी की शादी हो तो उसका क्या हाल होगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते है कि बारिश खत्म होने के बाद शादी हॉल में किस कदर पानी भरा हुआ है. इसके बावजूद लोगों में ऐसा उत्साह है कि वो शादी अटेंड करने के लिए पानी से होकर जा रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि महिलाएं पूरी तरह से तैयार होकर आई हैं और गोद में चढ़कर शादी अटेंड करने जा रही हैं.

शादी हॉल में भरा पानी

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते है कि सड़क पर इतना पानी भरा है कि लोगों के घुटने तक पानी पहुंच रहा है. इसी तरह पूरे शादी हॉल में भी पानी भरा हुआ है. इतना पानी होने के बावजूद इस शादी हॉल में लोग जाना नहीं छोड़ रहे हैं, जो लोग शादी में शामिल होने आए हैं उसमें से अधिकांश लोग अपनी पत्नियों को गोद में उठाकर अंदर ले जा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाए पर भोज नहीं छूटना चाहिए, ये जज़्बा हमेशा कायम रहे.

दुल्हन कैसे पहुंची?

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इस शादी में शामिल होने लोगों पर जरूर चुटकी ली है कि वो दावत के चक्कर में शादी हॉल में जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों इस बात की चिंता जताई है कि जिस घर में शादी है उस पर क्या बीत रही होगी.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement