नई दिल्ली: किसी की सर्जरी होती है तो वो और उसके परिजन डर के मारे सिर्फ प्रार्थना करते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सर्जरी का डर तो दूर की बात है, बल्कि पेशेंट को तो शायद ये अहसास ही नहीं हो रहा कि उसके शरीर के साथ चीर फाड़ भी हो रही है, वो बहुत आराम से वीडियो गेम खेल रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डीएक्स घोष और मुखर्जी 199 ने शेयर किया है, जो लोगों कोचौंका रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज बेड पर लेटा हुआ है और उसके हाथ में ड्रिप भी लगी है. ऑपरेशन थियेटर में एक हरा पर्दा लगा है. वहीं पर्दे के दूसरी तरफ डॉक्टर्स हैं जो बहुत तेजी से ऑपरेशन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जिस मरीज का ऑपरेशन हो रहा है वो वीडियो गेम का मजा ले रहा है. बहुत तेजी से स्क्रीन पर उसके हाथ चल रहे हैं और वो लगातार गेम खेल रहा है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एनेस्थीसिया किसी को पेन नहीं देता.
इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन वो वीडियो ब्रेन सर्जरी के थे, जिसमें सर्जरी के दौरान कोई मरीज वाद्य बजाता हुआ तो कोई वायलिन बजाता हुआ दिखाई दिया. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि डॉक्टर्स को यह मालूम होता रहे कि सर्जरी के दौरान पेशेंट का ब्रेन ठीक से काम कर रहा है, लेकिन अन्य सर्जरी के दौरान गेम खेलने का यह पहला वीडियो है, जिसे अब तक पांच लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…