नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हुए आपने देखा ही होगा. वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद हमारी हंसी छूट जाती हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें एक रिक्शा खड़ा है और अचानक पीछे की तरफ पलट जाता है. फिर रिक्शावाला चारों तरफ लगे पर्दे को ढकने लगता है, रिक्शावाला पर्दा लगा ही रहा था कि, अचानक रिक्शा पीछे की तरफ पलट जाता है.
हालांकि जो लोग इस मंजर को देखे, वैसे ही लोग उसे उठाने के लिए दौड़ परे. बता दें कि जिस तरह से रिक्शा गिरा है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उसमें जो बैठें कपल थें, उन्हें चोट जरुर लगी होगी. लेकिन फिर भी ये मंजर देखकर तो कोई भी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर angel_nazima नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि मुझे जबरदस्ती हंसाने की कोशिश की जा रही है. दूसरे ने लिखा है कि मेरा मौन व्रत है, आज का जबरदस्ती हंसाया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को 40 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…