नई दिल्ली: क्रिकेट की कमेंटेटर का एक अलग अंदाज होता है. कुछ कमेंटेटर काफियाबंदी अंदाज में कमेंट्री करते हैं. वहीं क्रिकेट फैन्स के लिए कमेंट्री आमतौर पर हिंदी में ही होने लगी है और कभी-कभी इंग्लिश में भी कमेंट्री सुनने को मिल जाती है, लेकिन क्या आप संस्कृत में कमेंट्री सुनी है? शायद नहीं, लेकिन बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने ये भी कर दिखाया है. इस शख्स ने संस्कृत में इतनी बेहतर अंदाज में कमेंट्री की कि लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे थे. वहीं इस कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर समस्ती गुब्बी नाम के हैंडल ने शेयर किया है, जिसमें एक शख्स क्रिकेट की कमेंट्री करते दिख रहा है. इस कमेंट्री की खास बात यह है कि वो संस्कृत में क्रिकेट का पूरी बात बता रहा है. वीडियो में वो मैच की रियल टाइम की कमेंट्री कर रहा है. इस दौरान बैट्समैन जैसे ही एक शॉट लगाता है तो उसकी आवाज काफी तेज हो जाती है. वो अपनी कमेंट्री में एक्साइटमेंट को भी जाहिर करता है, लेकिन ये सब संस्कृत भाषा में वो करता है. उसका ये अंदाज देखकर मैच प्रेमी भी काफी इंप्रेस नजर हो जाते हैं और तालियां बजाने लगते हैं.
View this post on Instagram
इस शख्स की कमेंट्री करने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसी वजह से वीडियो को अब तक 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स भी उसकी कमेंट्री की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि देश में संस्कृत कमेंटेटर और भी लोग होने चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि अब भगवान भी क्रिकेट मैच का मजा ले सकते हैं.
गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि