Inkhabar logo
Google News
Video: एक्सीडेंट में  टूटी हड्डी, खून से चेहरा था लथपथ, तब भी वीडियो बनाती रही यूट्यूबर

Video: एक्सीडेंट में टूटी हड्डी, खून से चेहरा था लथपथ, तब भी वीडियो बनाती रही यूट्यूबर

नई दिल्ली: यूट्यूबर सीमा कनौजिया तो आपको याद ही होंगी, जो आपको किसी भी जगह फिर चाहो वो रेलवे स्टेशन तो कभी बीच सड़कों पर अक्सर गिरते-पड़ते हुए वीडियो बनाती हुई नजर आती हैं। हाल ही में सीमा एक सड़क हादसे का शिकार हो गई और खून से लथपथ और चोटिल हालत में भी वह वीडियो बनाती हुई दिखाई दी। हादसे को उन्होंने अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया और अपने फैंस को दिखाया। इतना ही नहीं अस्पताल जाते समय भी उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा।

हादसे का शिकार हुई इन्फ्लुएंसर सीमा

सीमा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उन्हें एक एसयूवी के बगल में सड़क किनारे बैठे हुए दिखाया गया। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सड़क हादसे के बाद बनाया गया है। हादसे के समय सीमा किस गाड़ी में सवार थीं, इसका पता नहीं चल पाया है। वीडियो में सीमा एंबुलेंस में बैठी हैं और यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि “भाई लोग- मेरा एक्सीडेंट हो चुका है और मेरी हड्डी टूट गई है”।

Also Read…

कैंसर जड़ से खत्म नहीं होता है,जानें इसके पीछे की वजह

पैसे जुटाने के लिए मांगी मदद

इसके बाद सीमा ने अपने एक साथी को जो बुरी तरह से जख्मी है, उसे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। पीड़ित बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। रात भर वीडियो के जरिए सीमा अस्पताल के वार्ड से अपने फैन्स को अपडेट देती रहीं। इसके अलावा इन्फ्लुएंसर ने एक और वीडियो बनाकर क्यूआर कोड दिखाकर अपने फैंस से अपील करी कि वह सभी उनके साथी जतिन के इलाज के लिए पैसे जुटाने में उनकी सहायता करें।

सीमा ने कहा कि कृपया सभी लोग 50 रुपये जैसी छोटी राशि से हमारी मदद करें। इस अस्पताल में सब कुछ महंगा है और ऑक्सीजन भी। मैं बस यही चाहती हूं कि जतिन बच जाए. मुझे अपनी परवाह नहीं। सीमा के साथ ये हादसा कैसे हुआ यह पता नहीं चल पाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Kanojiya (@seemakanojiya87)

Also Read…

हरियाणा में आज से सैनी सरकार, PM मोदी के सामने ली सीएम पद की शपथ

हैवानियत…बेरहमी से की युवक की हत्या, काटा गुप्तांग और तेजाब डालकर घूरे में दबाया शव

Tags

AccidentbloodBone brokenface coveredkept making videoYoutuber
विज्ञापन