Advertisement

Video: लड़की के बर्थडे पर केक बना ATM, अचानक निकलने लगे 500-500 के नोट

नई दिल्ली: बर्थडे सेलिब्रेशन का तरीका आजकल बहुत कैजुअल हो गया है. वहीं सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होते रहते हैं.

Advertisement
birthday celebrate
  • October 28, 2024 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बर्थडे सेलिब्रेशन का तरीका आजकल बहुत कैजुअल हो गया है. वहीं सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अगर बर्थडे पर कोई गिफ्ट ना लाए तो कई बार बॉय/गर्ल नाराज भी हो जाते हैं. इस बीच बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपना बर्थडे मनाने लगेगा. अगर दोस्त बर्थडे की पार्टी देने से बच रहा है तो आप इस वीडियो के जैसा उसे गिफ्ट दे दें, ऐसा करने से यकीनन वो आपको रोजाना बर्थडे की पार्टी देना चाहेगा.

नोटों की लाइन

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है और इस दौरान उसके कई साथी खड़े हैं. लड़की सबसे पहले केक से एक छलनीनुमा सर्किल को निकालती है और उसके साथ एक के बाद एक 500-500 के नोट निकलते हैं. बर्थडे गर्ल ये नजारा देख पहले तो हैरान हो जाती है और फिर कुछ ही समय में हैरानी मुस्कान में बदल जाती है, नोटों की लाइन बढ़ती ही जाती है. आपको बता दें कि केक के अंदर से 500-500 के नोटोें के रूप में 15000 हजार रुपये निकलते हैं, जिसका वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा हैं.

बर्थडे गिफ्ट थोड़ा कैजुअल है

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि बर्थडे पर ऐसा गिफ्ट मिले तो हर महीने बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहिए. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बर्थडे पर गिफ्ट देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि लड़कियों को ही ऐसा गिफ्ट मिल सकता है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि आपका बर्थडे बहुत ही अद्भुत रहा, हमारी तरफ जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Advertisement