September 8, 2024
  • होम
  • Video: एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, महिला डॉक्टर ने फरिश्ता बनकर बचाई जान

Video: एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, महिला डॉक्टर ने फरिश्ता बनकर बचाई जान

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : July 18, 2024, 3:07 pm IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई हादसों के वीडियो देखें होंगे। इन वीडियो में कभी-कभी लोग एक दूसरे की मदद करने के बजाए, खड़े होकर तमाशा देखते रहते हैं। परंतु एस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देख कर आप भी सोचेंगे की अभी भी लोगों में मानवता कहीं न कहीं बाकी है। इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग को अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है। तभी वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर ने फरिश्ता बनकर बुजुर्ग की जान बचा ली।

भुवनेश्वर जा रहे थे बुजुर्ग

जानकारी के मुताबिक ये हादसा 14 जुलाई को IGI एयरपोर्ट पर हुआ था। एयर इंडिया की फ्लाइट 6E 2023 से बुजुर्ग दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे थे। बुजुर्ग की फ्लाइट शाम साढ़े 5 बजे थी। बताया जा रहा है कि जिस समय वह दर्द से बेहोश हुए उस समय वह फ्लाइट पर बोर्डिंग के लिए फूड कोर्ट एरिया में थे। बुजुर्ग के बेहोश होने के बाद एक महिला डॉक्टर जो मेदांता हॉस्पिटल में कार्य करती हैं उन्होंने बिना वक्त गंवाए बुजुर्ग को CPR देने की प्रकिया शुरू कर दी। महिला डॉक्टर के लगातार प्रयास से आखिरकार बुजुर्ग की जान बच गई।

लोगों ने की महिला की तारीफ

इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग महिला डॉक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को दिव्या गंडोत्रा टंडन ने प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। इस हादसे के बाद घटना के समय मौजूद लोगों ने महिला डॉक्टर के साहस के लिए तालियां बजाईं। इतना ही नहीं लोग वीडियो पर कमेंट कर के भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स सभी लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले डॉक्टरों के समर्पण के लिए भी वीडियो में जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Also Read…

अब घर बैठे Swiggy-Zomato से मंगवा सकेंगे शराब, यहां मिलेगी स्पेशल सर्विस

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन