Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: अमूल छाछ में निकला कीड़ों का जमावड़ा, कंपनी ने मांगी ग्राहक से माफी

Video: अमूल छाछ में निकला कीड़ों का जमावड़ा, कंपनी ने मांगी ग्राहक से माफी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे खाने पीने के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कीड़े निकलने की बात कही जाती है। ऐसे वीडियो देख कर लोग अब बाहर का खाना खाने से परहेज करने लगे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर और ज्यादा सर्तक हो गए हैं। कुछ लोगों […]

Advertisement
  • July 18, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे खाने पीने के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कीड़े निकलने की बात कही जाती है। ऐसे वीडियो देख कर लोग अब बाहर का खाना खाने से परहेज करने लगे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर और ज्यादा सर्तक हो गए हैं। कुछ लोगों ने तो बाहर का खाना पीना तक बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से इस मामले ने सनसनी मचा दी है। सोशल मीडिया पर बटरमिल्क में कीड़े निकलने का वीडियो सोशल मीडिया यूजर गजेंद्र यादव ने शेयर किया है।

छाछ की पैकिंग भी थी खुली

कुछ समय पहले यहीं मामला मुंबई से सामने आया था। एक प्रतिष्ठित ब्रांड की आइसक्रीम में किसी शख्स की उंगली का कटा हुआ हिस्सा मिला था और अब बटरमिल्क में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर गजेंद्र यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बटरमिल्क में कीड़े निकल रहे हैं। गजेंद्र यादव ने एक्स पर (@imYadav31)नाम के अकाउंट से इस वीडियो को लोगों से शेयर किया है। वीडियो में गजेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके अमूल का हाई प्रोटीन बटरमिल्क मंगवाया था। ये बटरमिल्क उनको 10 से 12 दिनों के बाद डिलीवर हुआ था। परंतु जैसे ही उन्होंने पार्सल खोला तो देख कर होश उड़ गए। पार्सल में कार्डबोर्ड पैकिंग पर सफ़ेद कीड़े रेंग रहे थे। गजेंद्र यादव ने दावा किया है कि छाछ के कुछ डिब्बे खुले हुए थे और उनमें से दुर्गंध आ रही थी।

कंपनी ने मांगी ग्राहक से माफी

जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक अपडेट में सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कहा कि कंपनी ने इस घटना को लेकर ग्राहक से माफ़ी मांगी है। उपयोगकर्ता ने आगे कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए अमूल कानपुर के लिए किसी को भेज रहा है। इतना ही नहीं ग्राहक को रिफंड दिए जाने का आश्वासन भी कंपनी ने दिया है। उपयोगकर्ता ने बताया की कंपनी ने कहा है कि वह उत्पाद को बदल देंगे और कंपनी ने ग्राहक जिनमें कीड़े थे उन डिब्बों को फेंकने के लिए कहा है। इस बात से ये साबित होता है कि गजेंद्र यादव की छाछ में कीड़े निकलने वाली पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने अमूल की अच्छे से खिंचाई भी की है। 17 जुलाई को सवा 11 बजे के आस-पास गजेंद्र ने यह पोस्ट शेयर किया था। वीडियो को पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया और रात के 9 बजे कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके थे।

Also Read…

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कंसा तेज, कहा लौटकर बुद्धू घर आए

Advertisement