Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: गजब!..अंग्रेजी का गुरु निकला ये तोता, बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, वीडियो देखकर लोटपोट हुए लोग

Video: गजब!..अंग्रेजी का गुरु निकला ये तोता, बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, वीडियो देखकर लोटपोट हुए लोग

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक अफ्रीकी ग्रे तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। अफ्रीकी तोते ने वीडियो में जिस तरह से फर्राटेदार अंग्रेजी बोली है, उसको सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा। तोते की बात सुनकर आपके भी दिमाग के तोते उड़ जाएंगे।

Advertisement
African grey parrot
  • December 14, 2024 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक अफ्रीकी ग्रे तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। अफ्रीकी तोते ने वीडियो में जिस तरह से फर्राटेदार अंग्रेजी बोली है, उसको सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा। तोते की बात सुनकर आपके भी दिमाग के तोते उड़ जाएंगे। वीडियो में अपनी मालकिन को तोता यह समझाने की कोशिश करता है कि उसे जुकाम हो गया है और वह यह सब कुछ ऐसे खांसते और छींकते हुए कहता है, मानो कोई बुजुर्ग इंसान बोल रहा हो।

तोता ने की सबकी बोलती बंद

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि- तोता हूबहू सर्दी-जुकाम वाली एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा है। एक्टिंग करते हुए अपनी मालकिन से कहता है-‘मम्मा मैं बहुत बीमार हूं।’इसके बाद तोते से मालकिन कहती है-मुझे नहीं लगता कि तुम बीमार हो। मालकिन के इतना कहने पर फिर से तोता गले में खिचखिच होने की एक्टिंग करते हुए दोबारा कहता है-ओह, मैं बीमार हूं। इसके बाद वह अपनी नाक सुड़कना शुरू कर देता है। वीडियो में तोते और महिला के बीच अंग्रेजी में होने वाली इस बातचीत को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी। यह वीडियो पेट लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @cosmothefunnyparrot नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया। अब तक 27 हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट बॉक्स में मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-ओ भाईसाब, एक्टिंग की दुकान निकला ये तोता। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- इसे तो ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए। एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-मैं आदमी और बच्चे को एक तोते के रूप में देख रहा हूं।

Also Read…

सलाखों के पीछे एक रात काटने के बाद अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा

आज राज कपूर का 100वां जन्मदिन, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण रुका

Advertisement