नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डेढ़ साल पहले एक दिव्यांग दुकानदार ने एक शख्स को गुटखा बेचा था, परंतु शख्स ने बिना पैसे दिए ही वह गुटखा खाया और चला गया। अब इस मामले को लेकर दिव्यांग दुकानदार ने डेढ़ साल बाद उधारी नहीं मिलने पर सीधे 112 नंबर डायल कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली और दुकानदार के पैसे उसे वापस दिलवाए। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई में सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का है। जहां पर दिव्यांग जितेंद्र एक दूकान चलाता है। जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसी गांव में रहने वाला संजय डेढ़ साल पहले 10 रूपए का गुटखा उससे उधार लेकर गया था। इसके बाद संजय ने जितेंद्र के कई बार पैसे मांगने पर भी उसे पैसे नहीं लौटाए। इसको लेकर दोनों के बीच में कई बार विवाद भी हुआ।
इसके बाद शनिवार के दिन जितेंद्र ने फिर से संजय से 10 रूपए मांगे, परंतु इस बार भी उसने पैसे वापस नहीं दिए। इसके बाद दिव्यांग जितेंद्र ने सीधे 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत कर दी। जितेंद्र की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार और ग्राहक दोनों को बुलाया। इसके बाद जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके आने से पहले ही संजय ने उसके पैसे लौटा दिए। इस घटना की चर्चा अब शहर में हो रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Brijesh9328 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Also Read…
पीएम मोदी आज देखेंगे विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम! बीजेपी नेता का दावा आज विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान
महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5…
समय-समय पर पेट साफ करना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके साथ ही कुछ अन्य अंगों…
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली -एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए लागू…
भाजपा ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक…
दिल्ली में बीजेपी आलाकमान एकनाथ शिंदे से नाराज है. भाजपा चाहती है कि शिंदे खेमा…
देवर ने नवविवाहिता भाभी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध पर आरोपित ने…