नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि, यहां किस समय क्या देखने को मिल जाए, यह किसी को पता नहीं रहता है। कई बार तो ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस बार भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भिखारी ने लोगों को शानदार दावत दी है, जिसमें एक दो हजार लोग नहीं बल्कि 20 हजार लोग शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान के गुजरांवाला का बताया जा रहा है। यहां 20 हजार लोगों को एक भिखारी ने दावत दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे भिखारी ने दावत के लिए 1.2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पाकिस्तान के तमाम लजीज व्यंजन भी इस दावत में रखे गए थे। इतना ही नहीं भिखारी ने दावत में शामिल हुए लोगों के लिए भिखारी ने आने-जाने के लिए 2 हजार गाड़ियों का प्रंबंधन भी किया था। इस भव्य दावत को देख पाकिस्तान के सारे अमीर हैरान रह गए हैं।
बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम गुजरांवाला में स्टेशन के पास किया गया है। इस दावत में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोगों ने भाग लिया। बता दें कि खाने के कई ऐसे व्ंयजन इस दावत में बनाए गए थे, जो आमतौर पर अमीरों के घरों में बनाए जाते हैं। जैसे कि दावत में दोपहर के भोजन में परिवार ने सिरी पाये, मुरब्बा, और कई प्रकार के वेज और नॉनवेज पकवान बनाए गए। इतना ही नहीं इस भव्य दावत में शामिल हुए लोगों के लिए खासतौर पर मटन का इंतजाम किया गया था। इस दावत से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग इस भव्य दावत की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने ये मानने से इनकार कर दिया है कि आखिर भिखारी कैसे इतना भव्य आयोजन कर सकता है।
Also Read…
VIDEO: लोगों से टिफिन बॉक्स खुलवाने आया था शख्स, खोलते ही लोगों ने दी झोली भर गालियां, देखें वीडियो
Video: भागों भूत आया…गर्ल्स हॉस्टल पर भूतों ने बोला धावा, डरकर मैदान में भागी लड़कियां
लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें जोर पकड़…
16 नवंबर को करब-सिहोरा रोड पर दूधिया पंकज की 17 वर्षीय किशोर ने कुल्हाड़ी से…
पाकिस्तान के कुर्रम क्षेत्र में आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकियों ने एक यात्री वाहन को…
NIA आतंकी घुसपैठ के सिलसिले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई जगहों…
नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार के द्वारा अदाणी ग्रुप के चेयर पर्सन गौतम अडानी को आरोपी…
सऊदी सरकार के अनुरोध के बाद पाकिस्तान का धार्मिक मंत्रालय इसे लेकर गंभीर हो गया…