Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: भूखी शेरनियों के सामने परोस दी जिंदा गाय, वीडियो वायरल होने पर शुरु हुई जांच

Video: भूखी शेरनियों के सामने परोस दी जिंदा गाय, वीडियो वायरल होने पर शुरु हुई जांच

गुजरात की गिरनार सेंकचुरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो भूखी शेरनियों के आगे एक जिंदा गाय को परोस दिया गया. जिसमें वह बुरी तरह छटपटा रही है. वीडियो सामने आने से बाद से मामले की जांच शुरू हो गई है.

Advertisement
  • April 5, 2018 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में एक बहुत ही दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसमें शेरनियों के आगे जिंदा गाय को परोस दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे गुजरात की गिरनार सेंकचुरी का बताया था. हालांकि अब इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. वीडियों में साफ देखा जै सकता है कि गाय एक पेड़ से बंधी है जबकि तीन शेरनियां उसकी ओर बढ़कर उसे चीर-फाड़ रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज भी सुनाई पड़ रही है, जो अपने साथ के लोगों से कह रहा है कि उसके पास मत जाओ, वह चारा दूर ले जाएगी.’

फिलहाल वन विभाग इस छानबीन में जुटी है कि ये वीडियो कहां का है और इसे किसने बनाया है. मामले को लेकर सीसीएफ एपी सिंह ने कहा ‘हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ, जिसके बाद हम इलाके की जांच कर रहे हैं. यह लैंडस्केप गिरनार सैंक्चुअरी इलाके का प्रतीत होता है.

इस वीडियो में जो जमीन दिखाई दे रही है, वैसी ही सैंक्चुअरी के अंदर और बाहर भी है. फिलहाल, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. इसके साथ ही हम यह भी जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो हाल ही में शूट किया गया है या पहले का है.’ वहीं खबर है कि केंद्रीय मंत्री मेनका ने गांधी वन विभाग से संपर्क करके इस वीडियो में हुई घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान के समर्थन में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर जया बच्चन ने कही ये बात

20 साल पहले हिरण शिकार केस में फॉरेस्ट थाने में पांव पर पांव चढ़ाकर बैठे सलमान खान का VIDEO

 

Tags

Advertisement