नई दिल्ली: ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े ई-रिक्शा में छेड़खानी करने वाले अधेड़ व्यक्ति को लड़की ने चप्पलों से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फूलबाग चौक का बताया जा रहा है। यहां लड़की फूलबाग चौक के पास ई-रिक्शा में सफर कर रही थी। इसी दौरान उसी रिक्शा में सवार एक अधेड़ व्यक्ति ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी शख्स लड़की के साथ गंदी हरकतें करने लगा। पहले युवती ने उसकी इस हरकत को नजरअंदाज किया परंतु जब बात हद से बढ़ गई, तो उसने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।
जब शख्स ने सारी हदें पार कर दी तो युवती ने रिक्शे से उतरकर आरोपी को बाहर खींचा और सार्वजनिक रूप से उसका सामना किया। युवती ने आरोपी शख्स को गुस्से में आकर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने भी युवती का साथ दिया और आरोपी को सबक सिखाया। इसके बाद आरोपी ने माफी मांगते हुए लड़की और एक बुजुर्ग महिला के पैर छुए। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
बता दें सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। आरोपी व्यक्ति ने पिटाई के दौरान अपनी सफाई में लड़की और बुजुर्ग महिला से माफी मांगते हुए उनके पैर छूने की कोशिश की। इस मामले में पदाव पुलिस का कहना है कि- वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक पीड़िता की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Also Read…
फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम! बीजेपी नेता का दावा आज विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान
आज सूर्य के गोचर से इन 6 राशियों को होगा तगड़ा, बिजनेस में मिलेगी सफलता और जीवन में आएगा नया पड़ाव
महाराष्ट्र में राज्य के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5…
समय-समय पर पेट साफ करना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके साथ ही कुछ अन्य अंगों…
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली -एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए लागू…
भाजपा ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक…
दिल्ली में बीजेपी आलाकमान एकनाथ शिंदे से नाराज है. भाजपा चाहती है कि शिंदे खेमा…
देवर ने नवविवाहिता भाभी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध पर आरोपित ने…