Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बांसुरी की सुरीली धुन पर मोर की तरह शख्स ने किया कथक, देखकर दिल हार बैठे लोग

Video: बांसुरी की सुरीली धुन पर मोर की तरह शख्स ने किया कथक, देखकर दिल हार बैठे लोग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स इतना शानदार कथक करता हुआ नजर आ रहा है जैसे मानो कोई मोर सावन में नाच रहा हो। लोग वीडियो को देखने के बाद शख्स के कथक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। मोर जैसा किया […]

Advertisement
Video: बांसुरी की सुरीली धुन पर मोर की तरह शख्स ने किया कथक, देखकर दिल हार बैठे लोग
  • September 30, 2024 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स इतना शानदार कथक करता हुआ नजर आ रहा है जैसे मानो कोई मोर सावन में नाच रहा हो। लोग वीडियो को देखने के बाद शख्स के कथक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

मोर जैसा किया कथक

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरे रंग का कुर्ता पहने शख्‍स कथक कर रहा है। वायरल वीडियो में गंगा घाट पर बांसुरी की मधुर ध्‍वनि पर शख्‍स को कथक करते हुए देखा जा सकता है। इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग शख्स की नृत्‍य मुद्राओं की भी खूब तारीफ भी की है। एक तरफ जहां लोग रील्स बनाकर लाइक और व्‍यूज बटोरने की कोशिश करते हैं, वहीं दूसरी तरफ शख्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन करके लोगों को चौंका दिया है।

Also Read…

राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत

लोगों ने किया कमेंट

जानकारी के अनुसार यह वीडियो वाराणसी के बालाजी घाट का बताया जा रहा है। ashish_kathak नामक हैंडल से इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में नर्तक के अलावा एक शख्‍स और भी मौजूद है और वह बांसुरी बजा रहा है। वह ‘ये मोह-मोह के धागे’ गीत की धुन को बांसुरी पर बजा रहा है। वीडियो को दोनों हुनरमंदों की प्रतिभा ने बेहद खूबसूरत बना दिया है। वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, ‘प्रेम के धागे यूं ही नहीं बंधते, मैं कहू ना कहू मेरा वजुद तुमसे है।’ लोगों का कहना है कि शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कथक का गुरु है और सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को घर बैठे कथक की ट्रेनिंग दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Singh (@ashish_kathak)

 

Also Read…

कोसी के कहर से थर्राया बिहार, 12 जिलों के 200 गांव डूबे, सड़क पर उतरी नाव

Advertisement