दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में स्थित माउंट डुकोनो उनमें से एक है। यहीं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ज्वालामुखी को फटते हुए देखने के लिए उसके बिल्कुल पास चली जाती है।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में स्थित माउंट डुकोनो उनमें से एक है। यहीं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ज्वालामुखी को फटते हुए देखने के लिए उसके बिल्कुल पास चली जाती है और वहीं पर बैठ जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की की इस हरकत को लेकर रह रहे हैं कि-ये तो बेवकूफी की हद है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान इंडोनेशिया की कैटरीना मारिया अनाथासिया के रूप में हुई है। कैटरीना को माउंटेनियरिंग का शौक है। इतना ही नहीं कैटरीना के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस पात का पता चलता है कि अब तक कई पर्वतों की चढ़ाई कर चुकी हैं। वीडियो का शुरुआत में दिख रहा है कि कैटरीना इंडोनेशिया के मालुकू उतारा प्रांत में स्थित माउंट डुकोनो ज्वालामुखी के बिल्कुल करीब जाकर चोटी पर बैठी हुई हैं। इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी हैं। माउंट डुकोनो उनमें से एक है।
मारिया का कहना है कि यह पर्वत 1933 से लगातार फट रहा है। कई पर्वतारोही इसकी विशिष्टता के कारण इस प्राकृतिक घटना को करीब से निहारने के लिए माउंट डुकोनो आते हैं। हालांकि, इस चढ़ाई के लिए एक गाइड का साथ होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, केवल उन्हें ही इस पर्वत की गतिविधियों और उसके नेचर के बारे में जानकारी होती है। उनको पता होता है कि कि जगह कितनी तेज हवा चलती है और कौन सी जगह पर चढ़ाई करनी टाहिए। ये आपको एक अनुभवी गाइड ही बता सकता है।
जानकारी के अनुसार इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कैटरीना मारिया अनाथासिया को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने ये सब सिर्फ व्यूज और लाइक्स पाने की चाहत में ऐसी हरकत की है और अपनी जान की परवाह न करने का नाटक किया है। लोगों का कहना है कि- लोग इस तरह के ऊटपटांग स्टंट करके इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram
Also Read…