नई दिल्ली: सोचिए कि आप सोफे पर बैठे हैं और अचानक आपके सामने एक वशालकाय अजगर आ गिरे। यह मंजर वाकई डरावना होगा, परंतु मलेशिया में यह नजारा सच साबित हुआ है। मलेशिया से ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां 80 किलो का अजगर घर की छत फाड़कर अंदर गिर जाता है और घर में रखे सोफो पर रेंगने लगता है। अजगर को देखकर घर में मौजूद लोगों की रूह कांप जाती है और वह उसे भगाने की कोशिश करने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक घर में अचानक छत तोड़कर एक तीन मीटर से अधिक लंबा और लगभग 80 किलो वजनी अजगर गिर जाता है। अजगर घर में लगे सोफे पर गिरता है और उसी पर रेंगने लगता है। इसके बाद घबराए परिवार ने तुरंत ही ताइपिंग जिला नागरिक सुरक्षा बल को फोन घुमाना शुरू किया। रेस्क्यू टीम फौरन मौके पर पहुंची और अजगर को काबू में किया। अजगर को रेस्क्यू टीम ने नेशनल पार्क भेज दिया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बचावकर्मी भी सोच रहे होंगे कि इसे पकड़े कैसे। इसके बाद दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- इतना बड़ा और मोटा अजगर मैंने अपनी लाइफ में पहले कभी नहीं देखा है। इसके अलावा तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-, वीडियो देखकर ही मेरी रूह कांप गई, मैं तो ऐसी जगह में कभी न रहूं।
Also Read…
लड़की के पीछे दीवाना हुआ सांप! 5 साल से कर रहा पीछा, बार-बार देता है प्यार की निशानी
VIDEO: गजब! प्लेन के सामने बैठ कर सिगरेट फूंकने लगे पाकिस्तानी यात्री, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर