नई दिल्ली: एक व्यक्ति ने कुल 6 नावों को एक के ऊपर एक सजाया और फिर सबसे ऊपर वाली नाव पर बैठकर पानी में चला गया. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अजीब है और इसीलिए कहा जाता है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करना शुरू करते हैं। इसमें आपको डांस और फाइटिंग समेत कई मजेदार वीडियो देखने को मिलेंगे। लेकिन इन वीडियो में से एक-दो वीडियो ऐसे भी होंगे जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर देने वाले कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. अगर आपने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है तो ये वायरल वीडियो जरूर देखें.
आपने कभी न कभी राफ्टिंग तो की ही होगी. या फिर आप किसी नदी में नौका विहार करने गए होंगे. और अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो आपने दूसरों को भी ये सब करते हुए देखा होगा. आपको नाव में ये सब करते हुए सभी ने देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को 6 नावों पर सवार होकर पानी में तैरते हुए देखा है?दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक व्यक्ति ने 6 नावें एक के ऊपर एक रखीं। उसने सबसे बड़ी नाव को नीचे और छोटी नाव को ऊपर रखा और फिर उन्हें एक साथ बांध दिया। इसके बाद वह ऊपर बैठकर मजे से उन्हें नदी में तैराते नजर आए।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @RVCJ_FB नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैकर है भाई हैकर है.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 20 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये तो जैक स्पैरो का भी बाप निकला. एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि ये मिस्टर हैं. ये सेम है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये राफ्टिंग अल्ट्रा प्रो मैक्स है.
Also read….
WhatsApp: अब मेटा AI भी बनाएगा WhatsApp पर आपकी फोटो, जल्द आएगा नया फीचर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…