पटना : बिहार से एक बार फिर गजब प्रेम कहानी सामने आ रही है जो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रही है. दरअसल बिहार के प्रणव को सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर फिनलैंड की जूलिया से प्यार हो गया. फिर होना क्या था इस असंभव से सुनाई देने वाली प्रेम कहने […]
पटना : बिहार से एक बार फिर गजब प्रेम कहानी सामने आ रही है जो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रही है. दरअसल बिहार के प्रणव को सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर फिनलैंड की जूलिया से प्यार हो गया. फिर होना क्या था इस असंभव से सुनाई देने वाली प्रेम कहने का वो अंजाम हुआ जिसे सुनने वाला आज दंग है.
दरअसल किन्हीं कारणों से बिहार का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने फिनलैंड नहीं जा पाया. लेकिन प्रेम सच्चा हो तो देशों की सीमाएं क्या सात समुंदर भी पार किया जा सकता है. इसके बाद फिनलैंड की जूलिया खुद गाजे बाजे के साथ बिहार अपने प्रेमी से शादी करने पहुँच गई. दोनों ने पूर्णिया के मंदिर में धूमधाम से शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने कटिहार में रिसेप्शन का आयोजन किया. इस रिसेप्शन में दुल्हन जूलिया की बहन और दोस्तों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद दुल्हन अपने दूल्हे को वापस अपने देश लेकर चली गई.
वैलेंटाइन वीक में हुई इस शादी की चर्चा अब हर ओर है. कटिहार में रिसेप्शन में भी लोगों का जमावड़ा विदेशी दुल्हन को देखने के लिए लग गया. हालांकि शादी के बाद जूलिया अपने दूल्हे को लेकर वापस फिनलैंड चली गई. जानकारी के अनुसार, दुल्हन जूलिया फिनलैंड के हेलसिंकी की निवासी है. वहीं दूल्हा प्रणव कुमार आनंद बिहार के कटिहार जिले में रहते हैं.दोनों की दोस्ती फेसबुक (Facebook) के जरिए हुई और बिहार के युवक को फिनलैंड (Finland) की रहने वाली 22 साल की जूलिया से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए और बात आज शादी पर जाकर पहुंची.
दूसरी ओर कटिहार में प्रणव की कॉस्मेटिक की दुकान है. वह भी जल्द से जल्द जूलिया से शादी करना चाहते थे लेकिन प्रणव कभी विदेश नहीं गए थे. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि जूलिया खुद फिनलैंड (Finland) से भारत आ गई. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इस दौरान स्थानीय लोग भी शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए.
दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे. जूलिया के साथ आए सभी लोग काफी खुश थे और शादी में बज रहे बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगा रहे थे. इस दौरान प्रणव के परिवार के लोगों ने भी विदेशी मेहमानों के साथ जमकर डांस किया. इस शादी से प्रणव के परिजनों को ऐतराज नहीं था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद