Valentine Day History नई दिल्ली, Valentine Day History वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक जिसे प्यार का समय भी कहा जाता है. इसे पूरे विश्व में प्रेमी जोड़े मनाते हैं. पर इसके पीछे का क्या इतिहास है ये शायद ही आपको पता होगा. आइये आपको बताते हैं इस दिन से जुड़े सभी तथ्य. क्या है इस […]
नई दिल्ली, Valentine Day History वैलेंटाइन डे या वैलेंटाइन वीक जिसे प्यार का समय भी कहा जाता है. इसे पूरे विश्व में प्रेमी जोड़े मनाते हैं. पर इसके पीछे का क्या इतिहास है ये शायद ही आपको पता होगा. आइये आपको बताते हैं इस दिन से जुड़े सभी तथ्य.
वैलेंटाइन डे का इतिहास ‘औरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ किताब में मिलता है जहाँ वैलेंटाइन नाम के संत का ज़िक्र मिलता है. इस कहानी के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सुल्तान, क्लॉडियस का शासन था. क्लॉडियस मानता था की यदि कोई पुरुष शादी करता है तो उसकी शक्ति और दिमाग काम हो जाता है. इसी को देखते हुए उसने अपने राज्य में सभी सैनिकों और अधिकारीयों के शादी करने पर पाबन्दी लगा दी. पर संत वैलेंटाइन ने इसका पुरज़ोर विरोध किया. उनके आह्वाहन पर कई सरकारी कर्मचारियों ने शादी भी की. यहाँ तक की उन्होंने भी गुप्त शादी की.
क्लॉडियस संत वैलेंटाइन की इस बात पर नाराज़ हो गए. और उन्होंने संत को कारावास दे दिया. जिसके बाद वैलेंटाइन अपनी प्रेमिका को जेल से ही खत लिखने लगे. उनके आखरी खत में आखरी शब्द थे, तुम्हारा वैलेंटाइन. जिसके बाद उन्हें 14 फरवरी के दिन ही फांसी दे दी गयी. उनके इसी निस्वार्थ प्रेम के लिये हर वर्ष इस दिन वैलेंटाइन वीक बनाया जाता है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर