देहरादून: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. यहां मगंलौर और बद्रीनाथ दोनों ही सीटों पर बीजेपी हार गई है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. सबसे बड़ी बात यह हैं कि यूपी की अयोध्या के बाद अब बीजेपी को उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है. अयोध्या और बद्रीनाथ सनातन परंपरा के केंद्र हैं.
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों चमोली की बद्रीनाथ और मगलौर में 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना के बीच मुकाबला था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार को 422 वोटों से हरा दिया. यहां पर रिकाउंटिंग की मांग हो रही है.
वहीं चमौली की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुतोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुतोला ने बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 वोटों से हराया हैं. इस सीट पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खली रहे है. आपको बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा अयोध्या लोकसभा सीट हार गई थी. भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने बुरी तरह पटकनी दी थी.
कांग्रेस के जीते प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीत के बाद बीजेपी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर जनता जनार्दन ने अपना विश्वास जताया है और सत्ता दल के दबाव और उनकी गुंडागर्दी काम नहीं आई है. उत्तराखंड की दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस की जीत हुई है.
यह भी पढ़ें-
इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी थी. अभी…
एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है. मामला तब शुरू हुआ जब…
बागेश्वर बाबा के द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा का उत्तर प्रदेश में…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर सुई अटक…
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने वाड्रा और गांधी परिवार पर आदिवासियों के प्रति नफरत रखने…
जोधपुर में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के…