आज के दौर में मोबाइल फोन रिपेयरिंग के दौरान निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता सामने आ रही है। इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें मोबाइल रिपेयरिंग दुकान मालिक की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली: आज के दौर में मोबाइल फोन रिपेयरिंग के दौरान निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता सामने आ रही है। इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें मोबाइल रिपेयरिंग दुकान मालिक की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है. वायरल वीडियो में एक शख्स मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहे युवक से सवाल-जवाब करता नजर आ रहा है.
पता चला है कि युवक मोबाइल फोन ठीक करने के बहाने लड़कियों का निजी डेटा चुरा लेता था, वायरल वीडियो में एक शख्स मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहे युवक से सवाल-जवाब करता नजर आ रहा है. पता चला है कि युवक मोबाइल फोन ठीक करने के बहाने लड़कियों का निजी डेटा चुरा लेता था.
वीडियो में दिखाया गया है कि इस घटना में आरोपी युवक ने ‘स्पाईह्यूमन’ नाम के ऐप की मदद ली थी. जब युवक की दुकान पर कोई अपना मोबाइल रिपेयर कराने आता था तो युवक उसके फोन में ‘स्पाईह्यूमन’ नाम का ऐप इंस्टॉल कर लेता था, जिसके बाद वह मोबाइल रिपेयर करके ग्राहक को वापस कर देता था। जिसके बाद वह मोबाइल ठीक करके ग्राहक को लौटा देता था।
आप इस वीडियो को देखिये, और अपनी बच्चियों, बहनों माताओ को भी ये वीडियो जरुर शेयर करे !!
किसी से भी मोबाइल को रिपेयर करवाना कितना खतरनाक हो सकता है, जिससे उनको भी जानकारी हो सके, जागो माँ-पिता जागो सावधानी हटी दुर्घटना घटी !!#Accident #ViralVideo #Trending #Shockingnews… pic.twitter.com/k8ENsrsOdb
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) January 13, 2025
जब महिला ने ये पूरा मामला अपनी सहेली को बताया तो पीड़िता की सहेली ने वीडियो बनाकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. इस ऐप के जरिए वह लड़कियों के मोबाइल को हैक कर उनके निजी डेटा तक पहुंच हासिल कर लेता था। वायरल वीडियो में दूसरा शख्स इन दावों को पुख्ता सबूत के साथ पेश करता है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और सतर्कता दोनों बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे ऐसे मामलों को लेकर सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति से अपने डिवाइस की मरम्मत कराने से पहले सावधानी बरतें।
मोबाइल रिपेयरिंग हमेशा भरोसेमंद जगह से ही कराएं।
किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल करने से बचें।
व्यक्तिगत डेटा का बैकअप लें और उसे फ़ोन से हटा दें।
मोबाइल लॉक और सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें: लड़की ने दिया फर्राटेदार गाली, मां बोली बेटी है IPS क्या कर लेगा, देखकर दंग रह जाएंगे आप