नई दिल्ली। देश में हर साल लाखों जोड़े शादी के बंधन में बंधते हैं। हर कोई चाहता कि वो अपनी शादी में कुछ ऐसा करे कि लोग उसे लंबे समय तक याद रखें। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। दरअसल, ये वेडिंग कार्ड(Unique Wedding Invitation Card) एक फौजी और एक डॉक्टर की शादी का है। जिसे अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने तो कमेंट कर के यही भी बताया है कि वो भी अपनी शादी पर ऐसा ही कार्ड बनवाना चाहते हैं।
दरअसल, ये वेडिंग कार्ड X पर यूजर @Shaiibi0 के द्वारा 20 जनवरी को शेयर किया गया था। जिसपर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस कार्ड को एक शर्ट के डिजाइन में बनाया गया है। जिसमें बटन भी लगा हुआ है। इस शर्ट नुमा कार्ड को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें आधा भाग आर्मी यूनिफॉर्म और आधा भाग डॉक्टर यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहा है। साथ ही इसमें, आर्मी साइड फौजी का नाम कैप्टन डॉक्टर अदनान लिखा हुआ है, जबकि दूसरी डॉक्टर डिजाइन वाली साइड डॉक्टर रमशा लिखा है। ये कार्ड दिखने में भी काफी खूबसूरत है, साथ ही इससे लोगो को एक नया कॉन्सेप्ट भी देखने को मिल रहा है।
वहीं इस वेडिंग कार्ड(Unique Wedding Invitation Card) के वायरल होने के बाद लोग, इस कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। यही नहीं लोगों ने कार्ड की तस्वीर पर जमकर कमेंट किया है। इस में एक यूजर ने लिखा, ये दो लोगों की शादी है या दो प्रोफेशनल की। जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सो क्यूट। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि ये फौजी और डॉक्टर अपने प्रोफेशन से इतना प्यार क्यों करते हैं? बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई वेडिंग कार्ड सामने आ चुके हैं , जिनमें दूल्हा-दुल्हन ने अपने प्रोफेशन से जुड़ी थीम पर कार्ड को बनवाया था।
ये भी पढ़ें- ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला, कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…